Punjab

Punjab: बीजेपी को बड़ा झटका, 2 बार पार्षद और पूर्व जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ‘AAP’ में शामिल

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab में नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं, जब कई प्रमुख नेता पार्टी छोड़कर ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं।

Punjab News: पंजाब में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Elections) से पहले बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं, जब कई प्रमुख नेता पार्टी छोड़कर ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि एक दिन पहले जालंधर में 5 नेताओं ने बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का दामन थामा था। वहीं बुधवार को बरनाला के 2 बार पार्षद और पूर्व जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ‘आप’ में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया।
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर में कांग्रेस को बड़ा झटका, आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मेयर जगदीश राजा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) हंडियाया नगर परिषद में 2 बार पार्षद रह चुके हैं। वह बरनाला जिले के बीजेपी के 3 बार जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके साथ बीजेपी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हरिंदर सिंह सिद्धू और बीजेपी नेता चरणप्रीत सिंह व बूटा सिंह भी बीजेपी छोड़ ‘आप’ में शामिल हुए। इनके आप में शामिल होने से निश्चित तौर पर यहां पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी।

सभी नए नेताओं को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया और आप परिवार में स्वागत किया। इस मौके पर बरनाला विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहें हरिंदर सिंह धालीवाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब में लागू हुआ नया एक्ट, जानिए इससे क्या होगा बदलाव

आम आदमी पार्टी लोगों की पहली पसंद: अमन अरोड़ा

सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने बीजेपी पर निशाना साधा कहा इस बार के निकाय चुनाव में पंजाब से बीजेपी का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के शहरों में भी आम आदमी पार्टी लोगों की पहली पसंद है। लोग आप सरकार के ढाई साल के कार्यों से बेहद खुश हैं। अब लोग नगर प्रशासन भी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को सौंपना चाहते हैं।