Punjab News: पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के जश्न में खलल डालने की पाकिस्तान समर्थित साजिश को नाकाम करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। बता दें कि पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर से तीन नाबालिगों सहित पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, इन आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और बीकेआई के सरगना हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्रेनेड हमले करने का निर्देश दिया था।

डीजीपी ने दी ऑपरेशन की जानकारी
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने कहा कि काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर और शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान में इस मॉड्यूल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। मॉड्यूल का संचालन विदेशी हैंडलर मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर द्वारा किया जा रहा था, जो पाकिस्तान में बैठे बीकेआई सरगना रिंदा के निर्देशों पर काम कर रहे थे। डीजीपी ने कहा कि इस कार्रवाई ने स्वतंत्रता दिवस से पहले संभावित हमलों को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा लोक निर्माण विभाग के मोहाली स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में जयपुर के दीदावता गांव निवासी रितिक नारोलिया और कपूरथला के काला संघियां निवासी सोनू कुमार उर्फ काली की पहचान की है। अन्य तीन नाबालिग हैं। अभियान के दौरान पुलिस ने एक हथगोला, एक .30 बोर पिस्तौल, दो कारतूस और दो खोखे बरामद किए। पुलिस ने बताया कि इस मॉड्यूल ने 7 अगस्त को एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला किया था।

गोलीबारी में एक आरोपी घायल
सीआई जालंधर के सहायक महानिरीक्षक नवजोत महल ने कहा कि अभियान के दौरान आरोपी सोनू उर्फ काली ने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोनू गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत एसबीएस नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस कार्रवाई ने आतंकी मॉड्यूल को और बड़े हमले करने से रोक दिया।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत नवांशहर सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल की साजिश की और कड़ियों को जोड़ने के लिए जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ पंजाब पुलिस की सतर्कता और दृढ़ता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ेंः Punjab New: “सेफ पंजाब” पोर्टल की मदद से नशा विरोधी जंग में 5,000 से अधिक एफ.आई.आर. दर्ज: हरपाल सिंह चीमा
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा पर जोर
यह कार्रवाई स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का हिस्सा है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए राज्य में सतर्कता और खुफिया तंत्र को और सक्रिय किया गया है। यह सफलता न केवल पंजाब की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि देश के अन्य हिस्सों के लिए भी एक सख्त संदेश है।

