Punjab

Punjab: अमृतसर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 60 किलो हेरोइन जब्त, 9 आरोपी गिरफ्तार

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab को नशा मुक्त बनाने के अभियान में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

Punjab News: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के अभियान में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस (Amritsar Commissionerate Police) को बड़ी सफलता मिली है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान के तस्कर तनवीर शाह और कनाडा में बैठे उसके सहयोगी जोबन कलेर द्वारा किया जा रहा था। इस ऑपरेशन में 60.302 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की।

ये भी पढ़ेंः Punjab: ‘AAP’ ने MLA विजय प्रताप को पार्टी से 5 साल के लिए निकाला, जानें क्यों हुई कार्रवाई?

बाड़मेर सीमा पर जब्त हुई ड्रग्स की खेप

आपको बता दें कि यह विशाल ड्रग खेप राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से बरामद की गई। जांच एजेंसियों के अनुसार, यह नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय था। ऑपरेशन के दौरान इन राज्यों से नौ मुख्य आरोपियों और हवाला चैनलों से जुड़े ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया गया, जो ड्रग्स की तस्करी और हवाला के जरिए धन के लेन-देन में शामिल थे।

ड्रग्स और नार्को-आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य को ड्रग्स और नार्को-आतंकवाद से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर ड्रग्स नेटवर्क की हर कड़ी को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीमा पार की साजिश का खुलासा

पूछताछ में पता चला कि यह सिंडिकेट पाकिस्तान से ड्रोन और अन्य तरीकों के जरिए भारत में ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। कनाडा में बैठा जोबन कलेर नेटवर्क की निगरानी करता था और हवाला के माध्यम से धनराशि के लेन-देन को सुनिश्चित करता था।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, 2.70 लाख छात्रों को मिलेगा वजीफा

पुलिस के मुताबिक, इस ऑपरेशन में ड्रोन मूवमेंट ट्रैकिंग, कॉल इंटरसेप्शन, और डिजिटल सर्विलांस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया। इन तकनीकों की मदद से नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने में सफलता मिली।