Punjab के कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां ने किसानों के साथ कृषि पॉलिसी को लेकर मीटिंग की।
Punjab News: पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां (Minister Gurmeet Khuddiyan) ने किसानों के साथ कृषि पॉलिसी (Agricultural Policy) को लेकर मीटिंग की। इस दौरान किसानों (Farmers) की ओर से सरकार को 24 सुझाव दिए गए हैं। कृषि मंत्री खुड्डियां ने कहा कि किसानों (Farmers) द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार किया जाएगा। जिसके बाद किसानों के साथ दोबारा मीटिंग की जाएगी। फिलहाल पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) की आचार संहिता लगी हुई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दीवान टोडर मल्ल हवेली को विरासती पहचान देने के लिए सभी पक्षों का सहयोग जरूरी: Speaker Sandhwan
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां और खेत मजदूर यूनियन का किसानों का प्रतिनिधिमंडल मीटिंग में शामिल हुआ। उन्होंने विस्तार से पॉलिसी (Policy) की अच्छी बातों और खामियों को बताया है। जानकारी के अनुसार, किसान नेताओं ने बताया कि उन्हें पहले ही पॉलिसी की कॉपी मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने विस्तार से उसकी स्टडी की है। जिसके बाद उन्होंने एक्सपर्ट्स से स्टडी करने के बाद पॉलिसी में शामिल करने का सुझाव दिया है।
किसान नेताओं ने कहा कि उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab Government) के सामने कुछ सुझाव रखे हैं। जिसमें उन्होंने मांग की है कि धान का रकबा कम करने के सुझावों के साथ-साथ किसानों को आर्थिक मदद भी दी जाए। किसानों और मजदूरों को 58 साल की आयु पर 10 हजार रुपए की निश्चित मासिक पेंशन (Pension) दी जाए। किसानों की फसल में आढ़तियों की मध्यस्थता खत्म की जाए और सरकार सीधे किसानों से फसल खरीदे।
ये भी पढ़ेः Punjab: बैकफिंको चेयरमैन संदीप सैनी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के साथ की मुलाकात
कृषि मंत्री खुड्डियां ने क्या कहा?
किसानों के साथ मीटिंग के बाद कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां (Minister Gurmeet Khuddiyan) ने कहा कि उनकी किसान नेताओं के साथ सहज माहौल में बातचीत हुई, जिसमें कृषि नीति से जुड़े सुझावों और विचारों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद पंचायत चुनाव के बाद और सुझावों पर चर्चा की जाएगी जिससे कृषि नीति (Agricultural Policy) को अंतिम रूप दिया जा सके।