Punjab में अग्निवीर भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
Punjab News: पंजाब में अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जालंधर के स्पोर्ट्स कॉलेज जालंधर (Sports College Jalandhar) में 6 से 13 नवंबर तक भर्ती रैली होने जा रही है। इसे लेकर पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों से युवा हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। बता दें कि बुधवार को भारतीय सेना के अधिकारियों, जालंधर प्रशासन (Jalandhar Administration) और सहित अन्य विभाग के अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘स्वच्छता की लहर’ अभियान से पंजाब वासियों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करेगी ‘AAP’ सरकार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम जालंधर-1 रणदीप सिंह (Randeep Singh) ने भर्ती वाले स्थान पर फौज और अलग अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को भर्ती रैली दौरान अभ्यर्थियों के रहने, खाने पीने, भर्ती के स्थान पर टेंट, बिजली बैकअप, इंटरनेट, सीसीटीवी, ट्रैफिक कंट्रोल, बैरिकेडिंग, शौचालय, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सहित अन्य जरुरी प्रबंध समय पर यकीनी बनाने के दिशा निर्देश दिए।
जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे (Deputy Director Neelam Mahe) ने कहा कि इस भर्ती रैली में वह अभ्यर्थी हिस्सा लेने के योग्य होंगे। जिन्होंने पहले से ही भारतीय आर्मी की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है।
मीटिंग में आर्मी रिक्रूटमेंट अधिकारी कर्नल विपलोव डोगरा, सरकारी स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल रणबीर सिंह, एसीपी हेड क्वार्टर मनमोहन सिंह, तहसीलदार स्वप्नदीप कौर, रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी नरेश कुमार और अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।