Punjab

Punjab: भ्रष्टाचार मुक्त हो प्रशासन, नए राजस्व मंत्री मुंडियन का सरकारी अफसरों निर्देश

पंजाब
Spread the love

Punjab के नए राजस्व मंत्री मुंडियन का सरकारी अफसरों अहम निर्देश दिए।

Punjab News: पंजाब के नए राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Minister Hardeep Singh Mundia) ने राज्य के सभी राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों (Employees) की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने विभाग द्वारा पंजाब के लोगों (People) के लिए किए जा रहे काम की समीक्षा की। इस दौरान राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों की परेशानी का समाधान कर उन्हें स्वच्छ प्रशासन (Clean Administration) देने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ेः CM Mann ने की ने पराली प्रबंधन पर की बैठक की अध्यक्षता

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब भर के राजस्व अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक (Online Review Meeting) के दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों को स्वच्छ, ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना पंजाब की मान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि आम लोगों को परेशानी न हो और कार्यालयों में काम के सिलसिले में आने वाले आम लोगों के लिए बैठने, पंखे, पेयजल और स्नानघर की व्यवस्था को तुरंत सुनिश्चित करें।

आम लोगों का काम समय पर हो पूरा

लड़कियों ने स्पष्ट आदेश देते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी समय पर अपने कार्यालय में उपस्थित रहें और आम लोगों का काम प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कई तहसीलों और उप-तहसीलों में रजिस्ट्री करने के लिए 1-2 दिन तय करने को खारिज कर दिया और आदेश दिया कि अब पूरे पंजाब में रोजाना रजिस्ट्री की जानी चाहिए ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।

भ्रष्टाचार मुक्त हो प्रशासन

राजस्व मंत्री ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों से बिना सरकारी शुल्क के कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी अथवा नियमों की अवहेलना आदि में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आमजन अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए राजस्व विभाग के प्रत्येक कार्यालय के बाहर बोर्ड पर व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) लिखने को कहा है।

राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें किसी भी राजनीतिक दबाव से मुक्त रखा जाना चाहिए, राजस्व विभाग से संबंधित वैध कार्य कानून और नियमों के तहत और पंजाब सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार किए जाने चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Punjab: Maan सरकार ने युवाओं को नौकरी देने में बनाया नया रिकॉर्ड..पढ़िए ख़बर

78 नायब तहसीलदारों की नियुक्ति

इस अवसर पर विशेष मुख्य सचिव राजस्व के एपी सिन्हा (AP Sinha) ने संबोधित करते हुए कहा कि हर दिन सभी राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति की जांच लॉग इन सिस्टम के माध्यम से की जाएगी जिससे सभी अधिकारी समय पर कार्यालयों में उपस्थित हों और लोगों का काम प्राथमिकता के साथ हो।

उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में विभाग ने पंजाब सरकार के खजाने का राजस्व 3 हजार करोड़ से बढ़ाकर 6 हजार करोड़ कर दिया है। इसी तरह राजस्व विभाग ने 78 नायब तहसीलदारों की नियुक्ति कर काम में तेजी ला दी है।

उन्होंने राजस्व मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप राजस्व विभाग निरंतर कार्य कर रहा है और पूरी मेहनत से लोगों को सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।