Punjab

Punjab: आदित्य डेचलवाल ने संभाला लुधियाना नगर निगम आयुक्त का पदभार, दिए ये निर्देश

पंजाब
Spread the love

Punjab के लुधियाना नगर निगम आयुक्त का पदभार आईएएस अधिकारी आदित्य डेचलवाल ने संभाल लिया है।

Punjab News: पंजाब के लुधियाना नगर निगम आयुक्त (Ludhiana Municipal Corporation Commissioner) का पदभार आईएएस अधिकारी आदित्य डेचलवाल (Aditya Dechalwal) ने संभाल लिया है। बता दें कि सराभा नगर स्थित जोन डी कार्यालय में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद नवनियुक्त नगर निगम आयुक्त डेचलवाल ने नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे स्वच्छता, सार्वजनिक सेवाओं में सुधार, बकाया टैक्स (Tax) की वसूली आदि के लिए 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: अब नहीं लगाना पड़ेगा सरकारी दफ्तर के चक्कर, बस एक क्लिक में मिल जाएगी भूमि संबंधित सूचना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि आदित्य डेचलवाल (Aditya Dechalwal) पहले पटियाला नगर निगम में कमिश्नर के पद पर तैनात रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पहले लुधियाना नगर निगम में अतिरिक्त कमिश्नर के तौर पर भी काम कर चुके हैं, इसलिए वह शहर के प्रमुख मुद्दों से वाकिफ हैं। डेचलवाल ने पारदर्शिता और दक्षता के साथ सर्वपक्षीय विकास के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

आदित्य डेचलवाल ने दिए जरूरी निर्देश

उन्होंने कहा कि कि कूड़ा प्रबंधन, बकाया टैक्स की वसूली, बेहतर और परेशानी मुक्त सार्वजनिक सेवाएं, विकास कार्यों में तेजी लाना, पुरानी नहरों का पुनर्वास, 24×7 नहर जल आपूर्ति परियोजनाएं आदि उनकी प्राथमिकताओं में हैं और वे जमीनी स्तर पर स्थितियों में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: नारली-छीना बिधि चंद सड़क की मरम्मत का काम शुरू, 3.46 करोड़ रुपए का बजट

इस दौरान नव नियुक्त निगम कमिश्नर डेचलवाल (Commissioner Dechalval) ने शहरवासियों से शहर को साफ रखने और कचरा प्रबंधन में सुधार के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके संग्रहकर्ताओं को सौंपने की अपील की।

उन्होंने शहर के निवासियों से अपील की कि वे समय पर अपने टैक्स का भुगतान करें क्योंकि एकत्र किए गए फंडों का उपयोग निवासियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और शहर के विकास के लिए किया जाता है।