Punjab

Punjab: ‘आप’ अब अपने नाम से बनाएगी नए ‘राशन कार्ड’!, जानिए इनकी खासियत..

पंजाब
Spread the love

Punjab में ‘आप’ सरकार अब अपने नाम से नए राशन कार्ड बनाएगी

Punjab News: पंजाब में ‘आप’ सरकार (AAP Government) अब अपने नाम से नए राशन कार्ड (New Ration Card) बनाएगी। इस पर राज्य सरकार का प्रचार करने की तस्वीर होगी। इसके लिए सभी जिलों के डीएफएसी (DFAC) को आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही नए राशन कार्ड की प्रिंटिंग का काम शुरू हो जाएगा। हाल ही में राशन कार्डों की वेरिफिकेशन (Verification) का काम किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ का शानदार आगाज़..मेडल के लिए मैदान में खिलाड़ी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

‘आप’ सरकार (AAP Government) का मानना है कि इस पहल से पारदर्शिता बढ़ेगी और राशन वितरण प्रणाली में सुधार होगा। नए राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार खाद्य सामग्री प्राप्त होगी, जिससे वे अपनी जीवनशैली को बेहतर बना सकेंगे। नए राशन कार्डों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी भी होगी।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का कहना है कि “हमारी सरकार का प्राथमिक उद्देश्य पंजाब के हर नागरिक की भलाई है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परिवार खाद्य सुरक्षा से वंचित न रहे।”

ये भी पढ़ेः Punjab: पिछली सरकारों ने जेलों को सुधार घर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया: Laljit Singh Bhullar

आवेदक को देनी होगी यह जानकारी

इसके तहत 6 अलग-अलग बातों की जानकारी देनी होगी। परिवार की आय के साधन क्या हैं। परिवार के पास कोई 4 पहिया वाहन, घर में एसी तो नहीं है। बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं या सरकारी स्कूल में। यह सभी जानकारी आवेदक को देनी होगी। अगर इस दौरान कुछ गलत पाया गया तो कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। पंजाब में ‘आप’ सरकार बनने के बाद आटा दाल के कार्डों की वेरिफिकेशन करवाई गई। अब नए कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

इस तरह, ‘आप’ सरकार (AAP Government) की यह नई पहल पंजाब के नागरिकों के लिए एक सकारात्मक बदलाव की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।