Punjab

Punjab: ‘आप’ पार्टी ने रचा इतिहास, बनी 94 सीटों वाली सबसे बड़ी पार्टी

पंजाब
Spread the love

Punjab में विधानसभा की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने इतिहास की सबसे बड़ी सफलता दिलाई है।

Punjab News: पंजाब में विधानसभा की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव (By-Elections) के नतीजों ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधानसभा (Assembly) में अब तक के अपने चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी सफलता दिलाई है। इस उपचुनाव में पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है, जिसके बाद अब पार्टी के पास पंजाब विधानसभा (Punjab Legislative Assembly) की 117 में से कुल 94 सीटें हो गई हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: लुधियाना के ग्रामीणों से CM मान ने की मुलाकात, किए ये बड़ी घोषणा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिलचस्प बात यह है कि शिरोमणि अकाली दल के विधायक डॉ. सुखविंदर सुक्खी की ‘आप’ (AAP) में शामिल हो चुके हैं। फिलहाल उनकी सदस्यता एंटी डिफेक्शन लॉ के अधीन रद्द नहीं की गई है। ऐसे में दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि ‘आप’ के पास 95 सीटें हो गई हैं।

117 में से 92 सीटों पर रिकॉर्ड जीत

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने रिकॉर्ड 92 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार 94 सीटों के साथ एक नई ऐतिहासिक स्थिति बनाई है। इससे पहले, 1992 में कांग्रेस और 1997 में अकाली-बीजेपी गठबंधन ने मिलकर यह रिकॉर्ड बनाया था। एक अकेली पार्टी की ओर से 94 सीटों का यह रिकॉर्ड पहली बार बना है।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार जर्मनी की संस्था के सहयोग से महिलाओं को बनाएगी आत्मनिर्भर

शनिवार को आए परिणामों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक सीटों पर जीत हासिल की। खास बात यह है कि इस चुनाव में भाजपा के हाथ बड़ी हार लगी है। मनप्रीत बादल सहित बीजेपी के तीन प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई।