Punjab

Punjab: ‘आप’ के मंत्री भगत का ऐलान, पूर्व सैनिकों को भी मिलेंगे सभी लाभ…पढ़िए पूरी खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने ऐलान किया है कि पूर्व सैनिकों को भी सभी लाभ मिलेंगे।

Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Minister Mohinder Bhagat) ने ऐलान किया है कि पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) को भी सभी लाभ मिलेंगे। बता दें कि मंत्री मोहिंदर भगत ने मोहाली (Mohali) के फेज 10 स्थित सैनिक सदन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य जिला रक्षा सेवाएं कल्याण कार्यालयों (District Defence Services Welfare Offices) द्वारा दी जा रही मौजूदा व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लेना है जिससे कमियों को दूर किया जा सके। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर लगी मुहर, कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने दी जानकारी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री मोहिंदर भगत (Minister Mohinder Bhagat) ने कहा कि ये कार्यालय पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का बहुत अच्छे से ख्याल रख रहे हैं, उन्हें सभी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी मांगों को राज्य के समक्ष उठा रहे हैं।

पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया

जिले के अपने पहले दौरे के दौरान पुलिस टुकड़ी से गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करने के बाद उन्होंने सैनिक सदन में 1965 के कारगिल नायक महावीर चक्र मेजर बलजीत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और रक्षा बलों के शहीदों का देश के प्रत्येक नागरिक के मन में बहुत सम्मान है और हमें राष्ट्र के लिए उनके अद्वितीय पराक्रम और बलिदान के लिए उनके परिवारों का ख्याल रखना चाहिए।

मंत्री ने जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय मोहाली द्वारा संचालित सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के मेधावी छात्रों गुरसिमरन कौर, दिव्यांशी नेगी, पुलकित और प्रतिभा को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ेः Punjab: शिक्षा विभाग का DEO’s को निर्देश, इन स्कूलों से मांगी गई लिस्ट, पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों के बच्चों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा और पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में ऐसे 9 संस्थान चलाए जा रहे हैं।

जिला रक्षा सेवा कल्याण अधिकारी सरबजीत सिंह (Sarabjit Singh) ने बताया कि अब तक संस्थान से 1107 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और उनका रिकॉर्ड अच्छा है। वर्तमान में यहां 120 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। जिले में लगभग 1800 सैन्य अधिकारी, 11000 भूतपूर्व सैनिक, भूतपूर्व सैनिकों की 5724 विधवाएं, 48 वीर नारियां और 136 वीरता पुरस्कार विजेता हैं।