Punjab

Punjab: चंडीगढ़ पहुंचे AAP नेता मनीष सिसोदिया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

पंजाब
Spread the love

Punjab: तीन साल में ऐतिहासिक बदलाव, अब रॉकेट की स्पीड से होगा काम: मनीष सिसोदिया

Punjab News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब पार्टी के नवनियुक्त प्रभारी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। उनका चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर ढोल व नगाड़ों से भव्य स्वागत हुआ। चंडीगढ़ हवाई अड्डे (Chandigarh Airport) पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Government) ने कई बड़े काम किये हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब से ड्रग्स को खत्म करने, विकास में तेजी लाने और पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की अटूट प्रतिबद्धता भी दोहराई।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann के आदेश पर पंजाब की जेलों में बंद किसानों को आज किया जाएगा रिहा, IG ने दी जानकारी

पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि तीन साल में भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। पिछली सरकार ने जो कचरा फैलाया था। उसे साफ करने में जरूर समय लगा है। लेकिन अब राकेट की स्पीड से काम हो रहा है। वही युद्व नशों के विरूद्व जो छेड़ा है वह मेरी प्राथमिकता रहेगी। 1-2 साल में जनता से किए गए सारे वायदे किए पूरे किए जाएंगे। पंजाब के हर आदमी तक भगवंत मान सरकार पहुंचेगी। यह हमारी कोशिश रहेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब को नशा मुक्त बनाना आप सरकार की पहली प्राथमिकता

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने केवल एक महीने में वह हासिल किया है जो पिछली सरकारें दशकों में नहीं हासिल कर पाईं। उन्होंने पंजाब में वर्षों से व्याप्त नशीली दवाओं की समस्या से निपटने में मुख्यमंत्री मान के निर्णायक नेतृत्व की जमकर तारीफ की और कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना आप सरकार की पहली प्राथमिकता है।

ये भी पढे़ंः Punjab News: डॉ. रवि भगत ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के रूप में संभाला कार्यभार

Pic Social Media

मनीष सिसोदिया ने इस दौरान रेखांकित किया कि नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई सिर्फ एक सरकारी पहल नहीं है बल्कि यह आम आदमी पार्टी के लिए एक मिशन है। सिसोदिया ने कहा अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में मान सरकार ने पंजाब में नशे के खिलाफ आक्रामक युद्ध छेड़ रखा है। उन्होंने कहा कि परिणाम स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। केवल एक महीने में सरकार ने महत्वपूर्ण प्रगति की है जो पिछली सरकारें दशकों में हासिल नहीं कर सकी थी।

उन्होंने पंजाब की जनता को भरोसा दिया कि मान सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है कि राज्य का हर गांव नशा मुक्त हो। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब के हर कोने तक पहुंचेगी और नशे को खत्म करने के अपने मिशन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

इसके साथ ही सिसोदिया ने चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इसको लेकर सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के प्रभारी के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान द्वारा किए गए हर वादे को पूरा किया जाए। पंजाब सुशासन का हकदार है और आप सरकार एक पारदर्शी, जवाबदेह और जन-केंद्रित प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

तीन दिन पहले की गई थी नियुक्ति

आपको बता दें कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार इस समय एक्टिव मोड में है। आप की बड़ी लीडरशिप अपना पूरा ध्यान पंजाब पर लगा रही है। इस क्रम में तीन दिन पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो ने पंजाब में प्रभारी सह प्रभारी नियुक्त किया है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब में प्रभारी नियुक्त किया था। वहीं सह प्रभारी की जिम्मेदारी दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को दी गई है। यह फैसला 16 मार्च को 3 साल पूरे होने के तुरंत बाद लिया गया है।

पंजाब के प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार पंजाब पहुंचने पर मनीष सिसोदिया से पंजाब सरकार के मंत्री और सीएम भगवंत सिंह मान ने भी मुलाकात की।