Punjab

Punjab: नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए 5000 स्कूली छात्रों ने मेगा रैली में लिया हिस्सा

पंजाब राजनीति
Spread the love

पंजाब सरकार पंजाब के हर कोने से नशे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध: मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई “युद्ध नशे विरुद्ध” मुहिम के तहत तरनतारन जिले में विशाल जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस रैली में तरनतारन शहर के विभिन्न स्कूलों के 5000 से अधिक विद्यार्थियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य राज्य से नशे का खात्मा और लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक करना था।

इस विशाल जागरूकता रैली की अगुवाई पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने की और स्कूली विद्यार्थियों व समूह हाजरीनों को पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस नशा मुक्ति मुहिम में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई।

इस मौके पर हलका विधायक तरन तारन डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, हलका विधायक खडूर साहिब मनजिंदर सिंह लालपुरा, डिप्टी कमिश्नर तरन तारन राहुल आई. ए. एस. के अलावा पंजाब वेयर हाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन गुरदेव सिंह लाखणा, जिला योजना कमेटी तरन तारन के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बेहरवाल, पंजाब वाटर रिसोर्स के चेयरमैन रणजीत सिंह चीमा, वाइस चेयरमैन पंजाब खादी बोर्ड हरप्रीत सिंह संधू, जिला प्रधान अंजू वर्मा और यूथ नेता अंगद सिंह सोहल एस. डी. एम तरन तारन अरविंदर पाल सिंह, एस. डी. एम. पट्टी इंद्रप्रीत सिंह, सहायक कमिश्नर जनरल डॉ. करनवीर सिंह, जिला यूथ अफसर जसलीन कौर और जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अफसर बिक्रमजीत सिंह पुरेवाल भी इस जागरूकता रैली का हिस्सा बने।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार को मिली बड़ी सफलता, हाइडल प्रोजेक्टों में रिकॉर्ड तोड़ बिजली उत्पादन

यह विशाल रैली श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल तरनतारन से शुरू होकर जंडियाला रोड, बोहड़ी चौक से होती हुई श्री दरबार साहिब तरन तारन में पहुंची। इस रैली के दौरान स्कूली विद्यार्थियों और समूह प्रतिभागियों ने लोगों को नशों से बचने का संदेश देते हुए नशों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और पंजाब सरकार की नशा मुक्ति मुहिम का सहयोग देने का प्रण लिया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने जिला वासियों को आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी अपने जिले और पंजाब को नशा मुक्त करने की मुहिम में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और समाज के हर वर्ग का सहयोग लेकर इस बुराई को जड़ से खत्म किया जाएगा।

मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार नशों को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि आज की इस विशाल जागरूकता रैली से भी लोगों को नशों के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं नशे की दलदल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए उनका मुफ्त इलाज भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो नौजवान नशे छोड़ रहे हैं, उनके पुनर्वास के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वे नशों से दूर रहकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन को चुनें।

ये भी पढ़ेंः Punjab के स्कूलों और आंगनवाड़ियों में लगेंगे फल और हर्बल पौधों के बाग: Bal Mukund Sharma

उल्लेखनीय है कि जिला वासियों और आम लोगों को नशों से बचने का संदेश देती हुई यह विशाल जागरूकता रैली श्री दरबार साहिब तरन तारन में पहुंचकर समाप्त हुई, जहां कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में स्कूली विद्यार्थियों व समूह प्रतिभागियों ने परमात्मा का ओट आसरा लेते हुए पंजाब के नशा मुक्त होने की अरदास की।