मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा- हर बच्चे का समग्र विकास है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
Punjab News: हर बच्चे का बचपन (Childhood) मुस्कान से भरा हो, शिक्षा और सुरक्षा से सजा हो- यह सपना अब ज़मीन पर उतरता दिख रहा है। पंजाब सरकार (Punjab Government) की एक इस योजना की जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि यह प्रोजेक्ट जुलाई 2024 में लागू किया गया था और तब से लगातार ज़रूरतमंद बच्चों की पहचान कर उन्हें सहारा देने का कार्य किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM Mann का तोहफा.. 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगी ये सुविधा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि अब तक बचाए गए बच्चों में से 19 अनाथ बच्चों को सरकारी बाल गृहों में आश्रय देकर उन्हें फ्री शिक्षा (Free Education), पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। वहीं शेष बच्चों को बाल कल्याण समितियों के माध्यम से उनके परिवारों को सौंप दिया गया है, जिससे वे अपने घरों में सुरक्षित वातावरण में रह सकें।
मंत्री डॉ. कौर (Minister Dr. Kaur) ने कहा कि इस प्रोजेक्ट (Project) का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों का पुनर्वास करना है, जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाकर एक सम्मानजनक जीवन दिया जा सके। यह योजना ज़िला स्तर पर गठित टास्क फोर्सों के माध्यम से प्रभावी ढंग से लागू की जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब माइनर मिनरल नीति में संशोधनों को मंजूरी
डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के हर बच्चे की देखभाल और समग्र विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास ‘रंगला पंजाब’ (Rangla Punjab) के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कदम है।

