Punjab

Punjab: पंजाब में 10 हजार पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, CM मान ने किया बड़ा ऐलान

पंजाब
Spread the love

Punjab: CM मान ने फिल्लौर में 139 नए पुलिस वाहनों को दिखाई हरी झंडी, छुट्टी को लेकर भी किए बड़ी घोषणा

Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आज पुलिस विभाग (Police Department) को बड़ी सौगात दी। इस दौरान सीएम मान ने युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किए। सीएम भगवंत मान फिल्लौर (Phillaur) की पुलिस ट्रेनिंग अकेडमी में 139 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि दस हजार पुलिस की नौकरी निकाली जाएगी।
ये भी पढे़ंः Punjab: नशे के खिलाफ CM भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किया पैदल मार्च, 6 हजार छात्रों ने ली शपथ


मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि पंजाब (Punjab) में 80 स्कूलों को चुना जाएगा, जिनको आईएएस और आईपीएस अधिकारी गोद लेंगे। जिससे पंजाब के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। स्कूलों के बाहर उस अधिकारी का नाम लिखा जाएगा। ये स्कूल इस अधिकारी ने गोद लिया है।

ये भी पढे़ंः Punjab News: नशा तस्करों के लिए पंजाब में अब कोई जगह नहीं- Tarunpreet Sond

पुलिस अकेडमी के कैंडिडेट को तीन दिन की छुट्टी की घोषणा

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि पुलिस की फ्लिट में नए वाहन शामिल करने का मतलब है काम में बिलकुल भी देरी न हो सके। पीसीआर सूचना मिलने पर जहां 25 मिनट में पहुंचती है वो समय कम होकर आठ मिनट हो। पुलिस की पहुंच जल्दी हो। इससे पहले 319 नई गाड़ियां दी थी। आगे और भी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि साल 2000 में नफरी 8 हजार की थी और 2025 में भी वहीं है। इसलिए पुलिस में और भर्ती की जा रही है। फिल्लौर पुलिस अकेडमी के कैंडिडेट को तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की।

Pic Social Media

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आगे कहा कि हमारी पंजाब पुलिस बहुत बहादुर है, जो अपराधियों का डटकर मुकाबला करती है। जो हम युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं, उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान है। आपकी बहादुरी के कारण सीमा पार से नशा तस्करों के 70% ड्रोन आने बंद हो गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज फिल्लौर के PPA में राज्य के सभी थानों को नई और हाईटेक गाड़ियां दी गईं। आधुनिक सुविधाओं से लैस ये गाड़ियां नशा तस्करों और गैंगस्टरों को काबू करने में मदद करेंगी। हम समय के मुताबिक पंजाब पुलिस को अपडेट कर रहे हैं ताकि उन्हें लोगों की सेवा करने में कोई दिक्कत न हो।