PSEB Result 2025: पंजाब बोर्ड रिजल्ट री-चेकिंग के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स
PSEB Result 2025: पंजाब बोर्ड के 10 और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने हाल ही में घोषित क्लास 10 और 12 के रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों के लिए पेपर री-चेकिंग की प्रक्रिया (Paper Re-Checking Process) शुरू कर दी है। पंजाब बोर्ड के जो छात्र-छात्राएं अपने उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच करवाना चाहते हैं, वे 21 मई से 4 जून 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Punjab: पेंशनधारकों को नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार, पंजाब सरकार ने शुरू की विशेष अदालतें
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
पंजाब बोर्ड ने साफ किया है कि 10 वीं और 12 वीं परीक्षा (Board Exams) की कापियां री-चेकिंग (Re-checking of Copies) के लिए छात्रों को PSEB की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। फॉर्म भरने के बाद छात्रों को उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखनी होगी, लेकिन हार्ड कॉपी बोर्ड कार्यालय को भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
री-चेकिंग के लिए आवेदन कैसे करें
इसके लिए सबसे पहले छात्र पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
अब होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में री-चेकिंग पर क्लिक करें।
आवश्यक क्रेडेंशियल (जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि) दर्ज करके लॉग इन करें।
री-चेकिंग के लिए आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन जमा करने के बाद, छात्रों को एक आनलाइन रसीद मिलेगी।

