Punjab school education board started registration

PSEB ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन.. फार्म भरने में हुई देरी पर लगेगा भारी जुर्माना

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन शुरू (Registration Started) किया। पीएसईबी द्वारा सभी संबंधित स्कूलों के लिए सेशन 2024-25 हेतु रजिस्ट्रेशन/कंटिन्यूएशन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) खोल दिया गया है। बता दें कि 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों (Students) के लिए 26 जून से 21 अगस्त तक बिना लेट फीस, 22 अगस्त से 17 सितम्बर तक 500 रुपए प्रति विद्यार्थी लेट फीस के साथ और 18 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक 1500 रुपए प्रति विद्यार्थी लेट फीस (Late Fees) के साथ शेड्यूल निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ेः Chandigarh के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं में दाखिले शुरू..3 गुना अधिक आवेदन आए

Pic Social Media

इसी तरह 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों (Students) के लिए 4 जुलाई से 28 अगस्त तक बिना लेट फीस, 29 अगस्त से 17 सितंबर तक 500 रुपए तक प्रति विद्यार्थी लेट फीस के साथ और 18 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 1500 रुपए प्रति विद्यार्थी लेट फीस के साथ शैड्यूल निर्धारित किया गया है।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन/कंटिन्यूएशन करने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित जारी किए गए शेड्यूल में ही बनती फीस और जुर्माना फीस के साथ यह है काम पूरा करवाया जाना अति जरूरी है क्योंकि निर्धारित शेड्यूल के बाद इसके समय में और वृद्धि नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ेः अच्छी ख़बर..चंडीगढ़ में बिकेंगे सिगरेट-तंबाकू की लत छुड़ाने वाले प्रोडक्ट

निर्धारित शेड्यूल के बाद एंट्री रजिस्ट्रेशन का नहीं दिया जाएगा मौका

इसके साथ ही बोर्ड (Board) ने कहा है कि स्कूल प्रमुख बिना लेट फीस दिए गए समय के दौरान ही रजिस्ट्रेशन/कंटिन्यूएशन का काम पूरा करवाएं, बिना लेट फीस समय निकालने के उपरांत अगर किसी स्कूल प्रमुख द्वारा जुर्माना माफी के लिए आवेदन किया जाता है तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इसी तरह अगर किसी भी विद्यार्थी की एंट्री (Entry) किसी भी कारण के चलते रह जाती है तो इसकी पीरू जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख/कर्मचारी की होगी। ऐसे विद्यार्थियों के निर्धारित शेड्यूल के बाद ऑनलाइन एंट्री रजिस्ट्रेशन करने का और मौका नहीं दिया जाएगा।