ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले घर खरीदार एक तो बिल्डर के दिवालिया होने से परेशान हैं। दूसरा बिल्डर की वादाखिलाफी इनके लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। कुछ ऐसा ही दर्द नोएडा के सेक्टर 78 के सिक्का कार्मिक ग्रीन सोसायटी(Sikka Karmic Greens) से सामने आ रही है। जहां लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
सिक्का कार्मिक ग्रीन के लोगों ने जीएस प्रोमोटर्स के खिलाफ गलत तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, सिक्का कार्मिक ग्रीन के लोग बिल्डर के काम में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठ गये ।
सोसायटी वालों का कहना है कि सेक्टर-78 के रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में zepto वेयरहाउस बनाई जा रही है। जिसमें केवल 4 दुकानों और 4 कियोस्क ही बनाने की परमिशन मिली है। जिन्हें अभी तक 25-27 दुकानों में नहीं बदला गया है।
असल में, सोसायटी वालों का कहना है कि ऑनलाइन डिलीवरी के लिए वेयरहाउस बनने से आने-जाने वाले और सोसायटी के लोगों को असुविधा होगी।
ये भी पढ़ें– ऐसा खूबसूरत दिखाई देगा परथला फ्लाईओवर
फ्लैट ऑनर्स के प्रदर्शन को देखते हुए बिल्डर बैकफुट पर है। और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गया है। लेकिन सोसायटी के लोग बिल्डर को सबक सिखाने के मूड में आ गए हैं।
Read: Sikka Carmic Greens, khabrimedia, latest Greater noida news,