उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर दिल्ली(Delhi) से सटे गाज़ियाबाद(Ghaziabad) के वसुंधरा(Vasundhara)से सामने आ रही है। जहां बिल्डरों ने सिंगल यूनिट पर बड़े-बड़े अपार्टमेंट्स बिना अनुमति के ही बना दिए हैं। कुछ दिन पहले हुए एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। बीते दिनों वसुंधरा के सेक्टर-1 में अवैध रूप से बनाए गए फ्लैटों का पता चला था।
ये भी पढ़ें: Traffic Alert: नोएडा एलिवेटेड रोड से सफ़र करने वाले सावधान!
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वसुंधरा के सेक्टर-1 में अवैध रूप से बनाए गए फ्लैटों को गिराने का आदेश दिया है। यहां आवास विकास से टू बीएचके के 9 फ्लैट का नक्शा स्वीकृत था, लेकिन बिल्डर ने वन बीएचके के 23 फ्लैट बना दिए। कोर्ट के आदेश के बाद आवास विकास ने बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा कर सभी फ्लैट खाली करने को कहा था।
अब वसुंधरा टाउनशिप में अवैध निर्माणों की पहचान करने के लिए मेरठ मंडल आयुक्त के निर्देश पर किए गए एक स्वतंत्र सर्वेक्षण किया गया है। इसमें में कम से कम 5,000 बहुमंजिला इमारतों की पहचान की गई है जो सिंगल यूनिट वाले प्लॉट पर बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: वाह रे Greater Noida West: 2 घंटे बोलकर 12 घंटे तक बत्ती गुल
सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
यूपी हाउसिंग बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा के मुताबिक, डीसी कार्यालय को भूमि उपयोग के उल्लंघन पर कई शिकायतें मिलने के बाद गठित समिति द्वारा तैयार रिपोर्ट कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण अभी भी जारी है और पहले से ही 5,000 से अधिक भूखंडों की पहचान की गई है जहां अवैध निर्माण हुए हैं। अंतिम रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी और उसके निर्देश के आधार पर गलती करने वाले डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें बड़े पैमाने पर कार्रवाई हो सकती है।
इन सेक्टरों में बनाए गए हैं फ्लैट
वसुंधरा विकास समिति के संरक्षक यूपी गर्ग के मुताबिक, इनमें से अधिकतर उल्लंघन सेक्टर 2, 3, 5, 10, 10 ए, 12, 14 और 16 में किया गया है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi