Private Medical College

Private Medical College: भारत के कम फीस वाले टॉप मेडिकल कॉलेज

Trending एजुकेशन
Spread the love

Medical College में एडमिशन लेना चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने का पहला कदम है।

Private Medical College: एक बेहतर जीवन के लिए कई छात्र (Student) डॉक्टर बनने का सपना रखते है। मेडिकल कॉलेज (Medical College) में एडमिशन लेना चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने का पहला कदम है। यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (Top Private Medical Colleges) की लिस्ट साझा कर रहे हैं जहां से MBBS की पढ़ाई करने के लिए सबसे कम फीस देनी होती है। बेहद महंगी फीस को नजरअंदाज करके कम फीस में MBBS करने के लिए ये कॉलेज आपके लिए ऑप्शन हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Career Option: 12वीं के बाद क्या करें? कौन-सा है अच्छा विकल्प, आईए जानें

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CMS), वेल्लोर

Private Medical College: देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में शुमार करने वाले क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Christian Medical College & Hospital) की स्थापना 1900 में हुई थी। तमिलनाडु के डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस मेडिकल कॉलेज में 8 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। इसके 2 कैंपस हैं। मुख्य कैंपस वेल्लोर सिटी के बीच में है जबकि दूसरा बगायम में मुख्य कैंपस से करीब 7 किलोमीटर दूर है।

Private Medical College: 2023 में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क मेडिकल रैंकिंग में भारत में तीसरा स्थान हासिल कर चुके इस कॉलेज में MBBS के अलावा 57 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और डिग्री मेडिकल कोर्सेज जिनमें MS, MD, DM, MCh, बैचलर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ साइंस शामिल है, उन्हें पढ़ाया जाता है। साथ ही कॉलेज 52 फेलोशिप कोर्स भी ऑफर करता है।

महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (MGIMS) वर्धा

Pic Social Media

Private Medical College: महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (Mahatma Gandhi Institute of Medical Sciences) भारत का पहला ग्रामीण मेडिकल कॉलेज है। महाराष्ट्र के सेवाग्राम में स्थित इस संस्थान का प्रबंधन कस्तूरबा हेल्थ सोसायटी द्वारा किया जाता है। संस्थान हर साल MBBS के 100 बच्चों को इनरोल करता है। इसमें से आधे महाराष्ट्र राज्य से और बाकी आधे शेष भारत से आते हैं।

Private Medical College: ये कॉलेज MBBS के साथ-साथ MD और MS की डिग्री और मेडिसिन और सर्जरी में डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध कराता है। यह मेडिकल कॉलेज 1969 में शुरू हुआ। कॉलेज 1997 तक नागपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध था लेकिन वर्ष 1998 से अब यह महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (MUHS), नासिक से एफिलिएटेड है।

त्रिची SRM मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, तिरुचिरापल्ली

Pic Social Media

Private Medical College: साल 2008 में SRM ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन द्वारा स्थापित त्रिची SRM मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर देश के नामी संस्थानों में से एक है। यह तमिलनाडु की डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध है। यहां पर MBBS के अलावा, पैरा-मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी और प्राकृतिक चिकित्सा जैसे कोर्सेज में डिप्लोमा भी किया जा सकता है।

SDM कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, धारवाड़

Pic Social Media

Private Medical College: कर्नाटक के मंजुश्रीनगर में स्थित एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (SDM College of Medical Sciences) हुबली और धारवाड़ के बीच नवलूर रेलवे स्टेशन के पास बना है। 2003 में बना यह देश के सबसे बड़े प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में से एक है और कर्नाटक में सबसे बड़ा है। राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RGUHS), बैंगलुरू से संबद्ध यह कॉलेज MBBS के साथ ही पैरा-मेडिकल, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और प्राकृतिक चिकित्सा जैसे कोर्स में डिप्लोमा भी कराता है।

आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (ACMS), नई दिल्ली

Pic Social Media

Private Medical College: भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेजों में शुमार करने वाला आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (Army College of Medical Sciences) गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से संबद्ध देश के नामी मेडिकल कॉलेज है। यह आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा सहायता प्राप्त है। नई दिल्ली में यह दिल्ली कैंट के बेस हॉस्पिटल के पास स्थित है।

Private Medical College: इस कॉलेज में हर साल 100 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता है। यह कॉलेज सिर्फ MBBS कोर्स ही ऑफर करता है। ACMS दिल्ली शुल्क संरचना पाठ्यक्रम संरचना, अवधि और स्तर पर निर्भर करती है और कार्यक्रम की संपूर्णता के लिए, ACMS दिल्ली MBBS शुल्क कुल 16.67 लाख रुपये है।