Private Bank

Private Bank: प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Private Bank ने अपने ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान, फ्री हेल्थ मेंबरशिप समेत कई तरह की मिलेगी सुविधा

Private Bank: प्राइवेट बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट 25 बेस‍िस प्‍वाइंट कम करके आम आदमी से लेकर खास वर्ग तक को बड़ी राहत दे दी है। आरबीआई के इस ऐलान के बाद प्राइवेट सेक्‍टर के द‍िग्‍गज बैंक आईडीएफसी फर्स्‍ट (IDFC First Bank) ने सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए खास तरह की बैंकिंग सर्व‍िस की शुरुआत की है। आईडीएफसी बैंक की ओर से पेश की गई इन सर्व‍िस में सीनियर सिटिजन (Senior Citizen) सेविंग्स अकाउंट और सीनियर सिटिजन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को शामिल किया गया है। बैंक ने अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप में सीनियर सिटिजन स्पेशल्स (Senior Citizen Specials) सेक्शन को जोड़ा है। इसमें बुजुर्गों को विशेष तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी।

ये भी पढ़ेंः Hotel Sell: सिर्फ़ 875 रुपये में बिक रहा है 75 करोड़ रुपये का होटल..वजह जान चौंक जाएंगे

Pic Social Media

फ्री हेल्थ मेंबरशिप

सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को ध्‍यान में रखते हुए आईडीएफसी बैंक ने खास कस्टमाइज्ड इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस मुहैया करा रहा है। इन लाभों के तहत एफडी पर 0.5% का एक्‍सट्रा ब्याज, प्री-मैच्योर एफडी क्लोजर पर क‍िसी तरह की पेनल्टी नहीं, 2 लाख रुपये तक की राश‍ि पर साइबर इंश्योरेंस कवरेज और फ्री हेल्थ मेंबरशिप (Free Health Membership) और मेडिकल सुविधाएं भी मौजूद हैं। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सीन‍ियर स‍िटीजन को एक साल की फ्री MediBuddy हेल्थ मेंबरशिप दी जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डॉक्टर से फ्री वीडियो कंसल्टेशन

MediBuddy हेल्थ मेंबरशिप के तहत पर‍िवार के 4 मेंबर के लिए अनलिमिटेड फ्री डॉक्टर वीडियो कंसल्टेशन भी मिलेगा। नेटवर्क फार्मेसी में 15% तक की छूट म‍िलेगी और 50+ पैरामीटर्स पर फुल बॉडी हेल्थ चेकअप की भी सुविधा दी जा रही है। MediBuddy वॉलेट में 500 रुपये का बैलेंस भी मिलेगा। IDFC FIRST बैंक का सीनियर सिटिजन सेविंग्स अकाउंट 30 से ज्‍यादा नॉर्मल बैंकिंग चार्ज को समाप्त कर देता है, जिससे बैंकिंग ज्यादा किफायती बनती है। इन चार्जेज में IMPS, ATM ट्रांजेक्‍शन चार्ज, SMS अलर्ट चार्ज, डेब‍िट कार्ड इश्‍यू चार्ज आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Township: नोएडा-न्यू नोएडा की तर्ज पर बनेगी गाजियाबाद सिटी..ये रही डिटेल

बैंकिंग होगी ज्‍यादा आसान

बैंक की ओर से कहा गया है कि इन सभी चार्ज से छूट देने पर सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए रोजमर्रा की बैंकिंग ज्‍यादा आसान हो जाएगी। साथ ही बैंक ने समय से पहले एफडी निकालने पर लगने वाली पेनल्टी भी समाप्त कर दी है, जिससे सीनियर सिटीजन को आवश्यकता होने पर तुरंत पैसे मिल सकेंगे। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए साइबर इंश्योरेंस प्रदान कर रहा है। ये इंश्योरेंस अकाउंट होल्डर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे फ‍िश‍िंग, स्पूफिंग, विशिंग और दूसरे साइबर अटैक से होने वाले नुकसान से बचाता है।