सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने आम्रपाली बिल्डर(Amrapali builder) से घर खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है। अदालत ने साफ कर दिया कि उसकी पहली प्राथमिकता आम्रपाली के हर घर खरीदार को फ्लैट देने की है। वरिष्ठ वकील आर. वेंकटरमानी के मुताबिक अबतक घर खरीदारों को 900 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है।
अच्छी क्वालिटी के होंगे प्रोजेक्ट्स
बेंच ने इस बात पर सहमति जताई और कहा कि घर खरीदारों को कोई परेशानी नहीं पैदा करनी चाहिए। इससे पहले 21 फरवरी को एनबीसीसी ने सुप्रीम कोर्ट को प्रोजेक्ट्स को लेकर आश्वासन दिया था। एनबीसीसी ने कहा कि रुके हुए प्रोजेक्ट्स अच्छी क्वालिटी के होंगे. स्वतंत्र एक्सपर्ट्स इसकी सेफ्टी और क्वालिटी मानकों का आकलन करेंगे।