Prime News: दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय एवं अभिमंच न्यास द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षा सेवा सम्मान, पुस्तक विमोचन एवं शिक्षक दिवस व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में शिक्षकों, संपादक और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। वहीं अलग अलग क्षेत्रों में शिक्षा के लिए काम करने वाले 33 लोगों के साथ ‘प्राइम न्यूज़’ के मैनेजिंग एडिटर प्रेम शंकर सिंह को शिक्षा सेवा सम्मान से नवाज़ा गया।
ये भी पढ़ेः Zee Media की HR Head पूजा दुग्गल का इस्तीफा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के अध्यक्ष प्रोफेसर पंकज अरोरा रहे, वहीं वरिष्ठ संस्कृत विद्वान प्रोफेसर चांद किरण सलूजा, हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शंकर कुमार सान्याल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर धनंजय जोशी, रजिस्ट्रार नितिन मालिक एवं अभिमंच के प्रबंध न्यासी नित्यानंद तिवारी आयोजक की भूमिका में रहे। शिक्षा सेवा सम्मान मिलने के बाद प्रेम शंकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षक सिर्फ वो नहीं है जो किसी विद्यालय में बढ़ता हो, बल्कि हर वो व्यक्ति शिक्षक है, जो समाज की बेहतरी के लिए, उसके उत्थान के लिए काम कर रहा हो।