उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आज भारी ट्रैफिक से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आज यानी गुरुवार 21 सितंबर को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) और शुक्रवार 22 सितंबर को Moto GP के चलते यहां लोगों को सड़कों पर भारी ट्रैफिक मिलेगा। इससे बचने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर कॉमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) की एंट्री पूरी तरह से बंद रखी गई है।
ये भी पढ़ेंः 1200 करोड़ की संसद की क्या है खासियतें..पढ़िए
ये भी पढ़ेंः Noida: Moto GP देखने जा रहे हैं..पार्किंग की टेंशन मत लीजिए
राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आज ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति के आने को लेकर जगह-जगह ट्रैफिक रोका जाएगा, जिसकी वजह से आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा लाखों लोग इस ट्रेड सो को देखने पहुंचेंगे और VVIP की आवाजाही की वजह से भी सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहेगा।
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 का आगाज होने जा रहा है। जो 25 सितंबर तक चलेगा। जिस कारण दिल्ली बार्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली, झुण्डपुरा बार्डर, परीचौक, नालेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं यमुना एक्सप्रेस-वे पर आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।
लेकिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों पर प्रतिबंधित नहीं रहेगा। दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगरा की ओर जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहनों को एनएच-9, 24, 91 से अपने गंतव्य की ओर जाना होगा। वहीं नोएडा क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहन डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा, सोहरखा, पर्थला, छिजारसी, माडल टाउन होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
दिल्ली आश्रम की ओर से डीएनडी, चिल्ला होकर सेक्टर-16, 37 जाने वाली डीटीसी बसें मयूर विहार से कोंडली, झुंडपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सेक्टर-16 नोएडा जा सकेगी। आगरा की ओर से आने वाली बसे यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर, खुर्जा होकर गंतव्य को जा सकेगी।
परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा की ओर जाने वाली यात्री बसें डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोलचक्कर होकर सैमवाक कंपनी के सामने से घंघौला चौक, खेरली नहर, बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से रबूपुरा से सर्विस रोड होकर आगरा की ओर चढ़ने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य को जा सकेगी।
राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के दौरान बदला रहेगा यातायात
राष्ट्रपति आज शाम करीब चार बजे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पहुंचेंगी। ऐसे में उनका काफिला गुजरने के दौरान करीब दस मिनट पहले ट्रैफिक रोका जाएगा। जो चालक (Driver) जाम से बचना चाहते हैं उन्हें गोलचक्कर चौक्कर, डीएनडी, चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर- 37 होकर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा।
रजनीगंधा चौक, एलिवेटेड रोड से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा से सेक्टर-18, सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा। सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-44 गोलचक्कर होकर सर्विस रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगा।
सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा। जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो प्वांइट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi