Virat Kohli: वेस्टइंडीज को अपनी कप्तानी में वनडे क्रिकेट का पहला और दूसरा विश्वकप दिलाने वाले पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) ने भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और रन मशीन किंग कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
ये भी पढ़ेंः रोहित के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉड,ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
क्लाइव लॉयड ने कोहली को लेकर कहा है कि वो सचिन तेंदुलकर के द्वारा लगाए गए 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वनडे विश्वकप में सचिन तेंदुलकर के द्वारा लगाए गए 49 शतकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक पूरा किया जिसके बाद क्रिकेट दुनियां में ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के द्वारा लगाए गए इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जिसका जवाब अब विश्व क्रिकेट में अपनी कप्तानी से एक नया इतिहास लिखने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने दिया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक लगा चुके कोहली को लेकर क्लाइव लॉयड ने कहा की किंग कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, “विराट अभी काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेलेंगे। वह अभी काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं। विराट के पास काबिलियत है और उनके हाथ में काफी समय मौजूद है।”
क्लाइव लॉयड इन दिनों कोलकाता में मौजूद है और उन्होंने ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कोहली की विव रिचर्ड्स से तुलना को लेकर कहा, “विराट कोहली और विव रिचर्ड्स दोनों अलग-अलग तरह के क्रिकेटर हैं। ऐसे में उन दोनों के बीच तुलना नहीं की जा सकती है।”
आपको बता दे कि 35 साल के विराट कोहली ने अभी तक 292 वनडे में 50 शतक तो 113 टेस्ट ने 29 शतक और 115 टी20 में 1 शतक लगाये है और विराट की फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट आराम से 3-4 साल तक क्रिकेट खेल सकते है और ऐसे में उनके पास पूरा मौका है कि वो सचिन तेंडुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।