Prayagraj

Prayagraj: सिर्फ़ 6 घंटे में पहुंचेंगे प्रयागराज..खुलने वाला है ये एक्सप्रेसवे

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Prayagraj तक का सफर होगा और भी आसान, खुलने जा रहा है ये एक्सप्रेसवे

Prayagraj: संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचना अब और भी ज्यादा आसान हो जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश को बहुत ही जल्द एक नया एक्सप्रेसवे (New Expressway) की सौगात मिलने वाली है। नए एक्सप्रेसवे की सहायता से मेरठ (Meerut) और प्रयागराज का सफर मात्र 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे का नाम गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) है जो बहुत ही जल्द शुरू होगा। इसके बाद यूपी के दोनों जिलों के बीच 12 घंटे का सफर कम होकर 6 घंटे का हो जाएगा। इस मार्ग की टोटल लंबाई 594 किलोमीटर होगी। यह परियोजना यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित होगी। इससे कई जिलों के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे मेरठ में नेशनल हाईवे-334 को नेशनल हाईवे-2 से जोड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः UP News: योगी सरकार की पहल से बदली समाज की सोच, लैंगिक समानता की मिसाल बना यूपी

आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) मेरठ जिले के बिजोली गांव से शुरू होगा, जो प्रयागराज (Prayagraj) जिले के जूडापुर दांडू गांव तक जाएगा। मेरठ से शुरू होकर ये एक्सप्रेसवे उन्नाव, संभल, बदायूं, तिलहर, रायबरेली, हापुड़, चंदौसी, स्याना से होते हुए प्रयागराज जाएगा। ये एक्सप्रेसवे सिक्स लेन बना है, जो मई तक शुरू होने की संभावना है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से यूपी में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा। टूरिज्म के रूप में भी गंगा एक्सप्रेसवे को बेहतर माना जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के सूत्रों के अनुसार मई तक इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा कर लिया जाएगा। एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही एजेंसी आईटीडी सीमेंटेशन (ITD Cementation) के अधिकारियों के अनुसार ज्यादातर जगहों पर काम पूरा कर लिया गया है। रायबरेली जिले के साथ ही प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले में मिट्टी की कमी के कारण से कुछ लेट हुआ था। बीते साल बारिश के कारण से भी काम में दिक्कतें आई थीं। इसके बाद दिसंबर 2024 में काम में तेजी लाई गई थी।

ये भी पढ़ेंः UP News: समाजवादी पार्टी का दोहरा चरित्र जनता के सामने- CM Yogi

30 जिलों से होकर गुजरेंगे 3 नए एक्सप्रेसवे

यूपीईआईडीए (UPEIDA) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार काम कर रही है। 3 और नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना सरकार ने तैयार की है। इनमें विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे, विंध्य एक्सप्रेसवे और लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे शामिल हैं। तीनों एक्सप्रेसवे के बनजाने के बाद उत्तर प्रदेश के करीब 30 जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

तीनों एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए अगले महीने सलाहकार कंपनी के चयन की योजना बनाई गई है। यह सलाहकार कंपनी रूट का सर्वे करने का काम करेगी। इसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। रूट निर्धारण और जमीन अधिग्रहण होने के बाद योजना को शुरू करने के लिए डेवलपर का चयन होगा। इसके बाद ही एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम शुरू होगा।