Prayagraj: प्रयागराज में घर खरीदने का शानदार मौका, पढ़िए पूरी खबर
Prayagraj News: अगर आपका भी सपना संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में कम दामों में घर खरीदने का है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि संगमनगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में कम दामों में घर खरीदने का शानदार मौका है। रहने और बिजनेस शुरू करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) मई महीने में आवासीय फ्लैट और व्यावसायिक प्लॉटों (Commercial Plots) की बिक्री शुरू करने जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः UP News: यूएस और चीन के टैरिफ वार को अवसर बनाएगी योगी सरकार
पीडीए (PDA) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्लॉटों की बिक्री नीलामी और लॉटरी दोनों तरीकों से की जाएगी। जिन स्थानों पर भूखंडों (Plots) की संख्या कम (5 से 7) होगी, वहां नीलामी कराई जाएगी, जबकि जिन स्थानों पर 20 से 25 प्लॉट होंगे, वहां लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अप्रैल के बाद शुरू होगी।
इन जगहों पर होगी जमीनों की बक्री
आपको बता दें कि पीडीए की तरफ से 100 से ज्यादा जमीनों की बिक्री की जाएगी। जिसके लिए देव प्रयाग (Dev Prayag) झलवा, कालिंदीपुरम, कसारी-मसारी और नीमसरांय को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि मई से भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 30 से अधिक भूखंड व्यावसायिक (Plot Commercial) होंगे। बिक्री की जाने वाली संपत्तियों को पीडीए 10 से 15 दिनों में ऑनलाइन कर देगा। संपत्तियों के ऑनलाइन होने के बाद खरीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Lucknow News: पीएम अजय की ग्रांट-इन-एड योजना को सीएम युवा से जोड़ेगी योगी सरकार
यहां होगी फ्लैटों की बक्री
फ्लैट खरीदने वालों के लिए भी बड़ी राहत की खबर है। जमीनों के साथ-साथ फ्लैटों की भी बिक्री पीडीए करेगा। बता दे कि अलग-अलग आवासीय योजना में 531 फ्लैटों को बेचने की योजना बनाई गई है। फ्लैटों की बिक्री की तय कीमत में 10 प्रतिशत की कमी की जाएगी। नैनी में जाह्नवी विहार (Jhanvi Vihar), यमुना विहार और कालिंदीपुरम (Kalindipuram) में मौसम विहार, जागृति विहार आवासीय योजना के फ्लैटों को बेचा जाएगा।

