Prayagraj Kumbh 2025: Yogi government is making concrete arrangements for 'safe bathing', PAC and NDRF teams including SDRF will be deployed.

Prayagraj Kumbh 2025: योगी सरकार बना रही ‘सुरक्षित स्नान’ की ठोस व्यवस्था, SDRF समेत PAC और NDRF टीमें होंगी तैनात

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

Prayagraj Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ- 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है। यहां पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा को योगी सरकार (Yogi Government) सुनिश्चित करने जा रही है। विशेषकर संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने आने वाले एक भी श्रद्धालु के साथ अनहोनी न हो, इसके लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ठोस योजना पर काम कर रहे हैं। इन एजेंसियों के प्रशिक्षित जवान अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गंगा, यमुना और संगम के घाटों व जल में तैनात रहेंगे।

PIC Social Media

इस बार महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। विशेष तिथियों के अलावा भी महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने आएंगे। देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की जल में सुरक्षा की कार्ययोजना पर काम जारी है। यूपी SDRF के कमांडेंट सतीश कुमार (Satish Kumar) के अनुसार महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। कहां, कितनी बटालियन और जवान काम करेंगे, उस पर मंथन जारी है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में घाटों और जल में जवानों को तैनात किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः UP News: CM Yogi ने पुलिसकर्मियों के आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए दिए 1380 करोड़

SDRF से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जवानों को अंडर वाटर कैमरों व ड्रोन, स्पीड बोट्स, रेस्क्यू बोट्स, स्कूटर बोट्स, एंबुलेंस बोट्स, ड्रैगन लाइट के साथ तैनात किया जाएगा। सोनार सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। फ्लोटिंग जेटी की व्यवस्था की जाएगी। हर समय घाटों और जल में लाइफ ब्वाय रेस्क्यू ट्यूब और थ्रो बैग के साथ तैनात रहेंगे।

PIC Social Media

अधिकारी ने बताया कि वाटर ड्रोन वहां तक भी पहुंच सकेंगे, जहां प्रशिक्षित गोताखोर नहीं पहुंच पाते हैं। नावों से संगम में भ्रमण करने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाइफ सेविंग जैकेट पहनना अभी से अनिवार्य किया जा चुका है। जल पर तैरता कंट्रोल रूम स्थापित होगा, जिसमें क्विक रेस्क्यू टीमें 24 घंटे तैनात रहेंगी। किसी भी हादसे या दुर्घटना की स्थिति से निपटने के लिए फ्लोटिंग स्टेशन्स पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे। स्नान घाटों की संख्या बढ़ने और उनके विस्तार को देखते हुए डीप वॉटर बैरीकेडिंग भी की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Prayagraj Kumbh 2025: 700 साल बाद महाकुंभ की अभूतपूर्व निगहबानी करेंगे प्रयागराज के ‘कोतवाल’!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पुलिस-प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए हैं। ‘सुरक्षित महाकुंभ’ का संकल्प लेकर योगी सरकार प्रत्येक योजना बना रही है, ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु श्रेष्ठ अनुभव के साथ घरों को लौटें।