दिल्ली-NCR में सुबह आंधी के साथ कई इलाकों में तेज बारिश हुई। आंधी तूफान की वजह से मौसम का मिजाज भले ही बदल गया लेकिन ये नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए मुसीबत बन गया। इसका सीधा असर नोएडा की बिजली आपूर्ति व्यवस्था (Noida Power Crisis) पर पड़ा है।
ये भी पढ़ें: कल बाजार, दफ्तर, रिश्तेदार के घर जाने वाले पढ़ लें जरूरी ख़बर
आंधी से शहर से लेकर देहात तक में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बड़ा नुकसान हुआ। कहीं पेड़ टूटकर लाइनों पर गिर गए तो कहीं खंभे धराशायी हो गए। कई घंटे तक बिजली नहीं आने से लोगों को मजबूरन अपने वर्कप्लेस की तरफ जाना पड़ा। वहीं आम जनता ने ट्विटर पर भी शिकायतों को अंबार लगाया।
नोएडा के सेक्टर 82, सेक्टर 71, गौर सिटी समेत तमाम इलाके ऐसे हैं जहां ग्रिड सप्लाई फेल होने के साथ ही सोसाइटी डीजी भी खराब हो गई। शहर के कई सेक्टरों में 6 से 8 घंटे तक कुछ गांवों में पूरी रात बिजली नहीं रही। विद्युत कर्मी देर रात तक फॉल्ट को ढूंढ़ने में लगे रहे, जिस कारण कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप रही। कुछ इलाकों में रात 10 बजे तो कुछ में 12 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारु हुई।
ये भी पढ़ें: 4 राज्यों को जोड़ेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे
आंधी-पानी के कारण सेक्टर-11, 12, 19, 20, 22, 25, 27, 31, 33, 36, 37, 40, 44, 49, 71 और सेक्टर-99 आदि में उपभोक्ताओं को 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी।