नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Superhit Deposit Scheme: क्या आपको पता है कि सरकार की एक सुपरहिट स्कीम भी है. जिसमें आप एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, तो आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी. दरअसल, ये स्कीम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS) स्कीम है. इस स्कीम के तहत बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव का कोई असर इसके ऊपर नहीं पड़ता है. वहीं, इसमें आपका पैसा भी बिल्कुल सेफ रहता है. MIS Account में सिर्फ केवल एक बार इन्वेस्ट करना होता होता है, इसकी मैच्योरिटी पांच साल की होती है.
पांच लाख के डिपॉजिट पर होगी 3,083 रुपय की मंथली इनकम
पोस्ट ऑफिस की Post Office MIS स्कीम में आपको मंथली इनकम की गारंटी मिलती है. इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट होल्डर 9 लाख रूपए जमा कर सकते हैं. इसमें आपको 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है. MIS Calculator के अनुसार, यदि आप एकमुश्त 5 लाख रुपय को डिपॉजिट करते हैं, तो हर महीने आपको 3,083 रुपये की इनकम होगी. यानी कि सालाना ब्याज से आपको ३,996 रुपये ब्याज से मिलेंगे. यदि आप जॉइंट अकाउंट ओपन करवाते हैं, तो मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक एकमुश्त डिपॉजिट करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवाने का गोल्डन मौका..चूकिएगा मत
पोस्ट ऑफिस MIS की मैच्योरिटी पांच वर्ष की होती है, इसमें प्रीमैच्योर क्लोजर हो सकता है. लेकिन, डिपॉजिट की तारीख से एक वर्ष पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं. नियमों के अनुसार, यदि एक साल से तीन साल के बीच आप पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2 फीसदी काटकर वापस कर दिया जाएगा. वहीं, अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी डिपॉजिट राशि का एक फीसदी काटकर वापस कर दिया जाएगा.