Bangladesh

Bangladesh में राजनीतिक उथल-पुथल..PM शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर रवाना..सेना बनाएगी सरकार

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Bangladesh की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Bangladesh: बांग्लादेश में भीषण आगजनी (Massive Arson) और हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। लोग सड़कों पर उतरकर जगह-जगह हिंसा कर रहे हैं। सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद आर्मी चीफ (Army Chief) ने एक अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी खबर….
ये भी पढ़ेः Wayanad Landslide: केरल में कुदरत का चमत्कार..5 दिन बाद बचाए गए 4 बच्चे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बांग्लादेश (Bangladesh) में लगातार खराब हो रहे हालातों के बीच सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान देश को संबोधित करने वाले हैं। देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लॉन्ग मार्च के लिए ढाका के शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए हैं। इससे पहले रविवार को हुई हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई चुकी है।

करीब 4 लाख लोग सड़कों पर हैं। राजधानी में जगह-जगह हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है। पीएम शेख हसीना (Pm Sheikh Hasina) ने पीएम आवास छोड़ दिया है। न्यूज एजेंसी AFP ने सूत्रों के हवाले बताया है कि प्रधानमंत्री ने ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट हो गई हैं। उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं।

बांग्लादेश में लॉन्ग मार्च का किया आह्वान

बांग्लादेश के हालात ठीक वैसे ही बनते जा रहे हैं, जैसे कुछ समय पहले पाकिस्तान के थे। पाकिस्तान की तरह ही अंदरूनी कलह से जूझ रहे बांग्लादेश में लॉन्ग मार्च का आह्वान किया। छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की।

Pic Social Media

प्रदर्शनकारियों और सत्ता समर्थकों के बीच भी झड़प

बांग्लादेश (Bangladesh) में ताजा हिंसा 5 अगस्त को हुई. सुबह-सुबह बांग्लादेश के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच झड़पें शुरू हो गईं।

प्रदर्शन ने इतना उग्र रूप ले लिया कि पुलिस और छात्रों के बीच भी झड़पें शुरू हो गईं। सुरक्षा बलों ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और स्टन ग्रेनेड दागे। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ेः Train Ticket: ट्रेन की टिकट नहीं हुई कंफर्म तो दोगुना मिलेगा रिफंड..जानिए कैसे?

Pic Social Media

बांग्लादेश में लगा अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू

प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में अब तक 14 पुलिसकर्मियों समेत करीब 300 लोगों की जान चली गई है। हिंसा में हजारों लोग घायल हुए हैं। बांग्लादेश में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया।

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा को देखते हुए, भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश की यात्रा न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मौजूदा दौर में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने और अपने आपातकालीन फोन नंबरों के माध्यम से ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।