Police raids Virat Kohli's restaurant

विराट कोहली के रेस्टोरेंट पर गिरि पुलिस की गाज, इस वजह से दर्ज हुई FIR

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Virat Kohli Restaurant: टी20 विश्व कप के फाइनल में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम इंडिया (Team India) को 17 साल बाद ट्रॉफी दिलाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के रेस्टोरेंट पर पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है। कोहली टी20 विश्व कप जीत के बाद 4 जून को भारत लौटे और वानखड़े स्टेडियम में हुए सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद तुरंत अपनी पत्नी अनुष्का से मिलने लंदन चले गए थे। लेकिन अब उनके बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट (Restaurant) के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।
ये भी पढ़ेः 52 साल के हुए क्रिकेट के सबसे बडे ‘दादा’, इस अंदाज में दिग्गजों ने दी बधाई


कोहली के ‘one8 commune’ नाम के रेस्टोरेंट पर ये एफआईआर दर्ज हुई है, जो बेंगलुरु (Bangalore) के एमजी रोड पर है। शहर की पुलिस ने मध्य बेंगलुरु में एमजी रोड पर स्थित वन8 कम्यून रेस्टोरेंट के खिलाफ कथित तौर पर स्वीकृत घंटों से ज़्यादा समय तक काम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। रात 1 बजे तक रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति जबकि आरोप है कि रेस्टोरेंट 1.30 तक खुला था। विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट के बारे में कार्रवाई की जानकारी शहर के DCP सेंट्रल ने दी है।

DCP सेंट्रल ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु (Bangalore) के 3-4 पब के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनके खिलाफ उन्हें शिकायत मिली थी कि वो रात के डेढ़ बजे तक खुले रहते हैं। हमें वहां से तेज म्यूजिक बजने की शिकायत मिली थी। शहर में पब्स के खुले रहने का समय केवल रात के 1 बजे तक ही है, उसके बाद नहीं।

ये भी पढ़ेः BCCI Prize Money: ये खिलाड़ी बिना मैच खेले बनेंगे करोड़पति

Pic Social Media

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के रेस्टोरेंट और पब की चेन One8 Commune के नाम से देश के कई शहरों में हैं। बेंगलुरु और मुंबई के अलावा पिछले साल ही विराट ने गुरुग्राम में भी एक रेस्टोरेंट इस नाम से खोला है।

बता दें कि इससे पहले भी कोहली का रेस्टोरेंट विवादों में आ चुका है जब तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया जिसमें बताया कि कैसे उसे ‘वेष्टी’ पहनने के कारण वन8 कम्यून की मुंबई फ्रेंचाइजी के अंदर नहीं आने दिया गया। उस व्यक्ति ने कहा कि वह इस घटना से निराश और आहत महसूस हो रहा है।