भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वेस्टइंडीज के बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ कर जब 4 जून की सुबह देश लौटी तो दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर मुंबई के वानखड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भव्य स्वागत किया गया। यहीं नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और अब उस मुलाकात में क्या बात चीत हुई थी बाहर आ गई है।
ये भी पढ़ेः Zomato ने बोला So Sorry, जश्न के बीच भूखे सोएगी मुंबई!
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान सभी से बात की और उनके अनुभवों के बारे में जाना। उन्होंने सबसे पहले राहुल द्रविड़ और फिर रोहित शर्मा से बात की। इसके बाद उन्होंने एक-एक खिलाड़ी से बात करते हुए उनके बारे में जाना। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दौरान काफी खुश नजर आए।
ये भी पढ़ेः ट्राई सीरीज में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, ये देश करेगा मेजबानी
प्रधानमंत्री से टीम इंडिया (Team India) की मुलाकात में पीएम मोदी के साथ काफी देर तक हुई बातचीत हुई जिसमें रोहित से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई अहम बातें उजागर कीं।टीम इंडिया ने ऐसे-ऐसे अनुभव साझा किए, जो उन्होंने मीडिया के साथ भी नहीं बांटे। इसे आप ऐसे भी कह सकते है कि मानो पीएम एक तरह से खिलाड़ियों के लिए पत्रकार बन गए! इसी बातचीत में जब प्रधानमंत्री ने विराट से फाइनल से पहले तक के खराब प्रदर्शन को लेकर कोहली से सवाल किया था। मोदी ने सवाल किया फाइनल से पहले सिर्फ 75 रन के स्कोर के बोझ तले परिवार की क्या प्रतिक्रिया रहती थी।
पीएम के इस मु्श्किल सवाल पर कोहली ने कहा कि अच्छी बात यह थी कि यहां समय का अंतर ज्यादा रहता था, तो मेरी परिवार से ज्यादा बातचीत नहीं हुई। मेरी मम्मी ज्यादा टेंशन ले लेती हैं। कोहली ने थोड़ा रुकते हुए कहा कि जो भी मैं करने की कोशिश कर रहा था, वह हो नहीं पा रहा था। जब आपको यह लगता है कि मैं यह कर दूंगा, तो कहीं न कहीं आपका अहंकार ऊपर आ जाता है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, “आमतौर पर मैं ऑफिस में देर रात तक काम करता हूं। उस दिन भी काम कर रहा था. इस बार एक तरफ टीवी चल रही थी और दूसरी तरफ फाइल चल रही थी। फाइलों पर ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा था।” इससे पहले उन्होंने सभी खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमारे लिए खुशी की बात है आप लोगों ने देश को उत्साह और उत्सव से भी भर दिया।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में बिना एक भी मैच हारे फाइनल में प्रवेश करी थी और साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार 17 साल बाद टी20 विश्वकप पर कब्जा जमाया था।