PM मोदी ने 400 पार के आंकड़े का बताया सीक्रेट..बोले विपक्ष BJP की बात करने लगा

चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

PM Narendr Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) में बीजेपी (BJP) के 400 पार के आंकड़े को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि एक निजी चैनल के सवालों का जवाब देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कुछ मौकों पर विपक्षी पार्टियों की चुटकी भी ली। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि विपक्ष तैयारी नहीं करता। इसलिए फेल होता है। पूरा विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी 400 पार नहीं कर पाएगी। उनको समझ ही नहीं आया कि मैं उनको कहां लेकर जा रहा हूं। किसी ने तीसरे चरण में विपक्ष वालों से कहा तीन चरण का चुनाव समाप्त हो गया है और आपका कैंपेन इसी पर है कि पीएम मोदी 400 पार ले जा पाएंगे या नहीं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बयान..ये देश की पंचायत का सबसे बड़ा चुनाव

पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सीक्रेट कुछ भी नहीं है। कोई तैयारी नहीं करता। क्योंकि आप बनी बनाई परसेप्शन पर जीना चाह रहे हैं। आखिर में इन लोगों को कहना पड़ रहा है कि बीजेपी 400 पार नहीं कर पाएगी। विपक्ष अपनी बात कहने की जगह पर बीजेपी की बात करने लगता है।

पीएम मोदी ने दिया यह उदाहरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 400 पार’ बीजेपी (BJP) द्वारा नहीं बल्कि जनता द्वारा दिया गया नारा है। पिछले 5 सालों के दौरान हमें अन्य दलों से जो समर्थन मिला, उसे देखते हुए संसद में हमारी संख्या पहले से ही 400 थी। कोई भी बच्चा जो 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है, वह स्वाभाविक रूप से उससे भी आगे के लक्ष्य के लिए कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ेंः 6 महीने के अंदर ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ भी भारत का हिस्सा होगाCM योगी

हम जनता के लिए जीते हैं-पीएम मोदी

विपक्षी नेताओं के आरोपों को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मोदी एक ऐसी ब्रांड है जिसे गाली देने से भी लोगों को पॉपुलैरिटी मिल जाती है, इसलिए लोग मुझे लोग गाली देने का मौका नहीं छोड़ते हैं। इंडी अलायंस में घोर परिवारवादी लोग शामिल हैं। उनके परिवार में 5-6 लोग हैं, मेरे परिवार में 140 करोड़ हैं। हम जनता के लिए जीते हैं।