PM Modi: राहुल गांधी पर PM मोदी का हमला..बोले नारी शक्ति BJP की ताकत..4 जून का इंतज़ार कीजिए

चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ही पूरे विपक्षीय गठबंधन पर हमला बोल रहे हैं। तेलंगाना के जगतियाल में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi: ) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि मुंबई में INDI गठबंधन (INDI Alliance) की पहली रैली हुई और उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया। वह कहते हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के विरुद्ध है। मेरे लिए हर बेटी शक्ति का रूप है और मैं अपनी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की भी बाजी लगा दूंगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Electoral Bonds: क्या है..क्यों हुई थी शुरुआत..क्यों मचा है बवाल?

Pic Social Media

मेरे लिए हर बेटी शक्ति का रूप-पीएम

पीएम मोदी (PM Modi: ) ने आगे कहा कि एक तरफ शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर पाएगा और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।

तेलंगाना में भाजपा के लिए बढ़ रहा समर्थन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली में आगे कहा कि तेलंगाना के कोने-कोने में भाजपा के लिए समर्थन तेजी से बढ़ रहा है। जैसे-जैसे 13 मई निकट आ रही है, वोटिंग का दिन पास आ रहा है, तेलंगाना में भाजपा की लहर कांग्रेस और BRS का सूपड़ा साफ कर देगी। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार।

कांग्रेस के लिए ATM स्टेट बना तेलंगाना

पीएम मोदी ने BRS और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का उपयोग किया। सत्ता पाई और बाद में जनता के साथ विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM स्टेट बना लिया है।

ये भी पढे़ंः लोकसभा चुनाव से पहले CM नीतीश का तीर..एक साथ कई शिकार!

तेलंगाना के लोगों को लूटने वालों को छोड़ेगा नहीं मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि BRS और कांग्रेस (Congress) एक दूसरे के लिए चाहे कितनी भी कवर फायर कर लें, इनकी एक एक लूट का हिसाब होगा। मोदी, तेलंगाना के लोगों को लूटने वालों को नहीं छोड़ेगा। ये मोदी की तेलंगाना के लोगों की गारंटी है। परिवारवादियों का पूरा इतिहास उठाकर देख लीजिये। देश में जितने भी बड़े घोटाले हुए हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही आपको मिलेगी।

13 मई को तेलंगाना के लोग नया इतिहास रचने वाले हैं’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र का उत्सव शुरू हो गया है और 13 मई को तेलंगाना के लोग नया इतिहास बनाने जा रहे हैं। 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान ‘विकसित भारत’ के लिए होगा और जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा।