देश के बदले IPL को तवज्जो देने वाले खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, ईशान किशन भी है शामिल

क्रिकेट WC खेल

BCCI: इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाकर आईपीएल (IPL) को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों पर BCCI बहुत जल्द कुछ बड़ा एक्शन ले सकता है। बीसीसीआई की ये नाराजगी तब बाहर आई है जब ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से छुट्टी लेकर आईपीएल की तैयारी में जुट गए है।
ये भी पढ़ेः इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जैक लीच

Pic Social Media

जहां एक तरफ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में शतक बना रहे हैं तो कुछ युवा खिलाड़ी जैसे ईशान किशन और हार्दिक पांड्या जो टीम से बाहर होने के बावजूद प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। जाहिर तौर पर बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी से दूर-दूर रहने वाले इन खिलाड़ियों से खुश नहीं है। और ऐसे प्लेयर्स पर एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है। बीसीसीआई नेशनल ड्यूटी पर नहीं रह रहे खिलाड़ियों को लेकर बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन की मुश्किल और ज्यादा बढ़ने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ईशान किशन पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है। ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में झारखंड की ओर से एक भी मैच नहीं खेला। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी वो भी उपलब्ध नहीं हुए। यह साफ हो गया है कि घरेलू और टेस्ट क्रिकेट की बजाए किशन आईपीएल को तवज्जो दे रहे हैं।

Pic Social Media

इस बात से बीसीसीआई (BCCI) खफा है और किशन को चेतावनी मिलना तय है। ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर ब्रेक लिया था। किशन के लिए यह शर्त रखी गई कि टीम इंडिया में वापसी करने के लिए उन्हें पहले मैदान पर खुद को साबित करना होगा। लेकिन किशन ने दो महीने से मैदान से दूरी बना रखी है।

गौरतलब है कि ईशान किशन को लेकर एक रिपोर्टर ने जब कोच राहुल द्रविड़ से सवाल किया था कि क्या उनके व्यवहार के कारण टीम से बाहर किया जा रहा है। इसका जवाब देते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा था कि नहीं ऐसा नहीं है कि उनके व्यवहार के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया है। वह अभी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है और टीम ने शामिल होने से पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को दिखाना पड़ेगा।