pilibhit tiger video

Pilibhit Tiger: आपने कभी बाघ को घास खाते देखा है, नहीं तो ये वीडियो देखिए

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Pilibhit Tiger: अगर मैं आपसे सवाल करूं कि आपने कभी बाघ या शेर को घास खाते देखा है। आप कहेंगे ये कैसा मजाक है। लेकिन जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उस पर गौर कीजिए। वीडियो यूपी के पीलीभीत का है जहां एक बाघ को घास खाते देखा जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक रोचक वीडियो सामने आया है जहां बाघ ने पहले एक अजगर का शिकार किया लेकिन अजगर खाते ही बाघ की तबीयत बिगड़ने लगी उसके बाद बाघ असहज महसूस करने लगा। बीच-बीच में खांसने लगा और उसके बाद वो पेड़ों की पत्तियां, घास चबाने लगा।

क्या कहते हैं डॉक्टर?

डॉक्टर के मुताबिक ये एक सहज प्रक्रिया है। जब भी कोई बाघ या शेर असहज महसूस करता है या ऐसा वैसा कोई शिकार खा लेता है तो उसकी तबीयत थोड़ी ढीली हो जाती है। इससे बचने के लिए वो पेड़ों की पत्तियां या फिर घास खाने लगता है ताकि उसे उल्टी हो जाए और उसका स्वास्थ्य ठीक हो जाए।