क्या आप जानते हैं कि WhatsApp में एक ऐसा फीचर है जो धीरे धीरे करके फोन की स्टोरेज को खत्म करता जाएगा। स्टोरेज फुल होते ही आपका फ़ोन के कई फंक्शंस के उपर इसका इफेक्ट पड़ेगा। वहीं, स्मार्ट फ़ोन कहीं पर भी बार बार स्विच आफ ऑन होने लगेगा।
WhatsApp में कौन सा है ये फीचर? जानिए
दरअसल, इस Whatsapp फीचर का नाम Media Visibility है। और ये फीचर आपके फोन की स्टोरेज को धीरे धीरे खत्म करता जा रहा है।
pic: social media
कैसी भर रही फोन की स्टोरेज?
Whatsapp Media Visibility ऑप्शन बाय डिफॉल्ट ऑन ही रहता है, जिस वजह से Whatsapp में रिसीव होने वाले विडियोज – फोटोज फोन में सेव होने लगते हैं।
कैसे बचा सकते हैं अपने फोन की स्टोरेज को?
अब सबसे बड़ा ये सवाल है कि आखिरकार Whatsapp पर आने वाले विडियोज और फोटोज को फोन में सेव होने से आप कैसे बचा सकते हैं?
यह भी पढ़ें: Whatsapp कॉल को रिकॉर्ड करने का बेस्ट तरीक़ा देखिए
तो इसके लिए पहला तरीका तो ये है कि:
पहला तरीका तो ये है कि फोटो – वीडियो को सेव होने से रोकने के लिए Whatsapp को ओपन कर लें, फिर उपर की तरफ राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट पर टैप कर सेटिंग्स में जाइए, इसके बाद मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन को बंद कर दें।
दूसरा तरीका
किसी एक चैट के लिए भी आप मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन को बंद कर सकते हैं। वो भी जानिए कि कैसे पॉसिबल है:
ऐसे बंद करें सेटिंग को
उस चैट को ओपन करें जिसके लिए मीडिया विजिबिलिटी सेटिंग को बंद करना चाहते हों। इसके बाद राइट साइड में थ्री डॉट पर टैप कर व्यू कॉन्टैक्ट में जाएं और मीडिया विजिबिलिटी में क्लिक कर दें।