Jyoti Shinde,Editor
Noida News: ख़बर बड़ी है..हैरान करने वाली भी..परेशान करने वाली भी और पैरेंट्स के साथ स्कूल को सावधान करने वाली भी। नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा में एक आर्मी पब्लिक स्कूल पर पाकिस्तान की नापाक़ नज़र पड़ गई है।
आरोप है कि पाकिस्तान के नंबर से स्कूल की तरफ से मैसेज भेजा रहा है। जिसमें बच्चों के पैरेंट्स जो आर्मी में हैं उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने और OTP शेयर करने को कहा जा रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात ये कि क्या पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी ISI ने स्कूल की वेबसाइट हैक कर ली है। क्योंकि स्कूल के पैरेंट्स की जानकारी तभी मिल सकती है जब या तो स्कूल की वेबसाइट हैक हो या फिर कोई स्कूल के अंदर का बंदा सेसेंटिव इन्फॉर्मेशन बाहर शेयर कर रहा हो।
हालांकि जब पैरेंट्स ने इसकी शिकायत स्कूल में की तो स्कूल मैनेजमेंट के होश उड़ गए। स्कूल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रों के माता-पिता को ऐसे कॉल्स रिसीव न करने के निर्देश दिए हैं।
पूरे मामले पर ANSPA के महासचिव के अरुणाचलम का कहना है कि ये वाकई संवेदनशील मुद्दा है और स्कूल मैनेजमेंट को चाहिए कि वो साइबर क्राइम से पूरी डिटेल साझा करे ताकि किसी अनहोनी से बचा सके।
वहीं एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी शशिभूषण साह का कहना है कि अगर वाकई ऐसा है तो ये देश की सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है। और पुलिस-प्रशासन को जल्द इस मामले को गंभीरता से लेने और इस पर फौरन एक्शन लेने की जरुरत है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi