Petrol Pump

Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर 0.00 के साथ यहां भी रखें नजर, नहीं तो हो जाएगा खेल

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

Petrol Pump पर इस तरह से होता है ग्राहकों के साथ फ्रॉड, हो जाएं सावधान

Petrol Pump: हर कोई जब भी अपने बाइक या कार (Car-Bike) में पेट्रोल भरवाने जाता है तो पेट्रोल पंप पर ईंधन डालने से पहले मीटर में जीरो (Zero) जरूर चेक करते हैं और लोग जीरो पर ही नजरें गढ़ा लेते हैं फिर जीरो 0.00 को देखकर संतुष्ट हो जाते हैं कि गाड़ी में पूरे पैसे का पेट्रोल या डीजल (Petrol-Diesel) डाला जाएगा। अगर आप भी इसको सही जानते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि खेल जीरो वाले मीटर में नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह खेला जाता है जहां आपने नजर न डाली तो आपकी जेब भी कट जाएगी और पता भी नहीं चलेगा। आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

ये भी पढे़ंः Railway का बड़ा तोहफा..अब ऐप से निकालें जनरल और प्लेटफ़ॉर्म टिकट

Pic Social media

पेट्रोल भरवाते समय यहां भी रखें ध्यान

पेट्रोल पंप पर होने वाला खेल, आपके वाहन में डाले जाने वाले पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की शुद्धता से जुड़ा हुआ होता है। जिसमें हेर-फेर करके आपको ठगते हैं। आपने ध्यान दिया होगा कि पेट्रोल पंप की मशीनों में अलग-अलग सेक्शंस में आपको कितने रुपये का पेट्रोल भरा गया, कितनी मात्रा में पेट्रोल भरा गया ये सभी चीजें दिखाई देता है। मशीन में इन चीजों के साथ ही एक और स्क्रीन होती है, जो कि ईंधन की डेंसिटी (Petrol-Diesel Density) को बताती है और इसी मीटर का कनेक्शन सीधे आपके वाहन में डाले जाने वाले पेट्रोल या डीजल से होता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप जीरो को चेक करें साथ में यहां पर भी ध्यान दें। थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपनी गाड़ी कमाई को पेट्रोल-डीजल में बहने से बचा सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पेट्रोल डीजल में मिलावट ऐसे चेक करें

पेट्रोल पंप पर फ्यूल के खेल पर अगर ध्यान दें तो इस गोरखधंधे में गड़बड़ी वहां पर होती है, जहां पर ग्राहक शायद ही चेक करता हो। डेंसिटी (Density) दिखाने वाले सेक्शन को देखने के लिए आपसे पेट्रोल भरने वाला कर्मचारी भी नहीं कहता होगा। लेकिन अगर आप इस मीटर को चेक करें तो फिर जेब कटने से बचा सकते हैं। क्योंकि पेट्रोल-डीजल में मिलावट का पता इसी मीटर से लगाया जा सकता है।

ये भी पढे़ंः एक्ट्रेस Shraddha Kapoor ने तोड़ा PM मोदी का रिकॉर्ड

ईंधन की शुद्धता को दर्शाती है डेंसिटी

पेट्रोल पंप मशीन में मौजूद डेंसिटी मीटर (Density Meter) ही ईंधन की शुद्धता (Fuel Quality) को बताता है। डेंसिटी के माध्यम से यह चेक किया जा सकता है कि आपकी कार या बाइक में डाला जा रहा पेट्रोल या डीजल पूरी तरह से शुद्ध है यानी इसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट है। अगर इसको चेक नहीं किया तो आपके वाहन में मिलावटी ईंधन डाल दिया जाए, इससे न केवल आपके पैसे की बर्बादी होगी, बल्कि आपकी गाड़ी के इंजन को भी नुकसान हो सकता है। खास बात ये है कि डेंसिटी के आंकड़े को सरकार द्वारा तय किया जाता है।

कितनी होनी चाहिए डेंसिटी

आपको बता दें कि पेट्रोल की डेंसिटी (Petrol Density) 730 से 775 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए। वहीं अगर बात डीजल की करें तो इसके लिए डेंसिटी (Diesel Density) 820 से 860 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर निर्धारित है। ईंधन की डेंसिटी इस रेंज में होने का मतलब है कि ये हाई क्वालिटी का है>

ऐसे हो सकता है ग्राहक के साथ फ्रॉड

इस डेंसिटी के माध्यम से पेट्रोल पंप पर ग्राहक को कैसे ठगते हैं हम आपको बताते हैं। सरकार द्वारा इसके लिए तय किए मानकों से छेड़छाड़ करके फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। डेंसिटी घनत्व को बताता है। किसी पदार्थ के गाढ़ेपन को उसकी डेंसिटी कहते हैं। जब निश्चित मात्रा में तत्वों को मिलाकर कोई पदार्थ तैयार किया जाता है, तो फिर उसके आधार पर उस पदार्थ की क्वालिटी भी तय की जाती है, इसमें थोड़ा सा भी ऊपर नीचे होने का मतलब होता है कि उसमें मिलावट की गई है।

थोड़ी सी सावधानी से बच सकते हैं इस तरह के फ्रॉड से

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होने वाले अपडेट के साथ ही हरदिन सुबह ही पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी की जांच करने के बाद इसे पेट्रोल पंप की तरफ से मीटर में अपडेट कर दिया जाता है। ऐसे में अगर आप ईंधन में होने वाले किसी भी तरह के फ्रॉड से बचना चाहते हैं, तो आगे से पेट्रोल-डीजल भरवाते समय सिर्फ जीरो पर नहीं बल्कि डेंसिटी पर भी ध्यान जरूर दें और इसके लिए तय किए गए दायरे को दिमाग में रखें।

दिल्ली से मुंबई तक ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 103.44 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 104.95 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अगर डीजल की कीमत की बात करें तो नई दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 89.97 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 91.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल के दाम 92.43 रुपये प्रति लीटर है।