Punjab Weather News: पंजाब वाले सावधान हो जाइए। पंजाब में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग (Weather Department) ने पंजाब के 10 जिलों के लिए आईएमडी (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। इसके साथ ही महानगर जालंधर और पड़ोसी जिलों में आंधी के साथ तूफान की भी सूचना है।
ये भी पढ़ेः दिव्यांग कर्मचारियों को मान सरकार का तोहफा..मिलेगी 5 विशेष आकस्मिक छुट्टियां
वहीं तापमान की बात करें तो पंजाब में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया और बठिंडा पंजाब का सबसे गर्म शहर रहा। इस लिहाज से जालंधर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13-14 जुलाई को तापमान 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है।
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार की दरियादिली..किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 7 परिवारों को CM ने दिए नियुक्ति पत्र
इन 10 जिलों के लिए बारिश का जारी अलर्ट
पंजाब के 10 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और एसएएस नगर में बारिश, बिजली गिरने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।