Noida residents get relief electricity crisis

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को बिजली संकट से छुटकारा जल्द..पढ़िए अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से लगे हुए 5 सेक्टरों में इन दिनों बिजली संकट (Power crisis) से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने 3 सेक्टरों में बिजली सब-स्टेशन (Electrical Sub-station) बनाने की तैयारी शुरू की है। बिजली सब स्टेशन को लेकर प्राधिकरण का कहना है कि इसके लिए टेंडर भी जारी हो गए हैं। वहीं नए बिजली सब स्टेशन (Power Substation) बनने से पुराने सेक्टरों और गांवों में बने बिजली सब स्टेशनों पर कम लोड हो जाएगा। इससे वहां बेहतर बिजली सप्लाई हो सकेगी।

ये भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद में निवेश के लिए 7 बेस्ट लोकेशन..बजट में मिलेंगे फ़्लैट

Noida Authority
Pic Social media

3 महीने में शुरू हो जाएगा काम

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अनुसार सब-स्टेशन सेक्टर 155, 156 और 164 में तैयार किए जाएंगे। इससे पहले एक्सप्रेसवे के आसपास सेक्टर 151 और 162 में दो बिजली सब स्टेशन बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया का आधा काम पूरा कर लिया गया है। तीन महीने में इसका काम शुरू होने के आसार है। ये सभी पांच बिजली सब स्टेशन 33-11 केवी क्षमता के होंगे। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक्सप्रेसवे के किनारे नए सेक्टर तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ और औद्योगिक सेक्टर भी बसाए जाएंगे। औद्योगिक सेक्टर में बिजली की ज्यादा आवश्यकता होगी। इसको ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यूपीपीसीएल ने भी नोएडा अथॉरिटी को नए बिजली सब स्टेशन बनाने की जरूरत बताई थी।

ये भी पढे़ंः Greater Noida की इस पॉश सोसाइटी में पानी के लिए लाइन में लगे लोग

जल्द खुलेगी प्राइस बिड

प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में सेक्टर 151, 155, 156, 162 और 164 में इनका निर्माण होगा। इनमें से सेक्टर 151 और 162 में सब-स्टेशन बनाने के लिए टेंडर जारी हो गए थे। इनकी तकनीकी बिड खुलने के बाद अब प्राइस बिड खोली जानी है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।

51 करोड़ रुपये होंगे खर्च

प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि इनके अलावा अब सेक्टर 155, 156 और 164 में सब-स्टेशन बनाने के लिए टेंडर जारी हो गए हैं। इन पांचों स्टेशनों पर बिजली से जुड़े कामों पर लगभग 51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। काम शुरू होने के बाद लगभग डेढ़ साल में ये पूरे हो जाएंगे। आपको बता दें कि इस समय शहर में बिजली का संकट है। कई घंटों की बिजली कटौती हो रही है।