Noida-ग्रेटर नोएडा वाले दें ध्यान..FIR भी और गाड़ी भी जब्त होगी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अपने वाहन लेकर सड़कों पर निकलते हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि अगर आप ने सड़कों पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को तोड़ा तो यह आपको लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अब ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर केवल चालान ही नहीं कटेगा। ट्रैफिक पुलिस स्पीड लिमिट (Speed Limit) का पालन न करने और नशे में वाहन चलाने वालों पर एफआईआर (FRI) दर्ज कराएगी। साथ ही चालकों के वाहन भी जब्त कर लिए जाएंगे।
ये भी पढे़ंः Ghaziabad:शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी के AOA पर गंभीर आरोप

Pic Social media

ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर बताया कि सर्दियों में घने कोहरे के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सख्ती शुरू की गई है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (Road Safety Fortnight) की शुरुआत के साथ ही यातायात पुलिस ने भी सख्ती कर दी है। सेक्टर-32 स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत की गई।

डीसीपी अनिल कुमार यादव ने कहा कि परिवहन और यातायात विभाग विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करेंगे। इससे पहले जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा और डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने मौके पर 25 वाहनों की जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली संभागीय परिवहन कार्यालय से निकलकर सेक्टर-18 अंडरपास, जीआईपी मॉल, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, अट्टापीर से सेक्टर 16, रजनीगंधा, सेक्टर तीन, टेलीफोन एक्सचेंज से सेक्टर 12 मार्केट, स्टेडियम चौक, स्पाइस मॉल के रास्ते परिवहन कार्यालय के बाहर समाप्त हुई। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त राजीव गुप्ता, पवन कुमार गौतम समेत अन्य मौजूद थे।

एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर पहले दिन 468 चालान कटे

आपको बात दें कि यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड समेत शहर की कई सड़कों पर नई स्पीड लिमिट लागू हो गई। पहले दिन ही स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने वाले 468 वाहनों के चालान काटे गए। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यमुना और नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे समेत सात सड़कों पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा कम कर दी गई है। यमुना और नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी प्रति घंटे कर दी गई है।

इसके साथ ही भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। एलिवेटेड रोड पर छोटे वाहनों की स्पीड लिमिट 50 किमी प्रति घंटे और भारी वाहनों के 40 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। जबकि रजनीगंधा चौराहे से सेक्टर 56 टी-प्वाइंट, सेक्टर 18 से सेक्टर 60 अंडरपास, कालिंदी कुंज से सेक्टर 122 (एमपी रोड 3) पर वाहनों की गति सीमा 80 से घटाकर 60 किमी प्रति घंटे कर दी गई है।