Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा वालों की तो मौज आने वाली है!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा के लिए खुश कर देने वाली खबर

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में रहने वाले लोग ज्यादातर प्राइवेट बड़ी कंपनियों में जॉब करते हैं। ऐसे लोगों को यह खबर जरूर खुश कर देगी। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में कर्मचारी भविष्य निधि (PF) संगठन का नया ऑफिस खुलने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में नया ऑफिस (New Office) खुलने से लाखों कर्मचारियों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक पीएफ से जुड़े किसी भी कार्य के लिए लोगों को 30 से 50 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन अब ग्रेटर नोएडा में नई ऑफिस खुलने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
ये भी पढे़ंः Noida: नोएडा में अगले 2 दिनों तक धारा 163 लागू..भूलकर भी ना करें ये काम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ग्रेटर नोएडा में खुलेगा नया PF कार्यालय

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की इमारत में क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन का नया ऑफिस खोलने की पूरी तैयारी हो गई है। संगठन ने इसके लिए स्थान भी तय कर लिया है और इसका किराया भी वहन करेगा। इस विषय में प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी ग्रेटर नोएडा में यह ऑफिस कार्य करना शुरू कर देगा। फिलहाल, नोएडा के सेक्टर-24 में पीएफ कार्यालय (PF Office) संचालित हो रहा है जहां 15 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े हुए हैं। इस वजह से ऑफिस पर कार्यभार अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे लोगों को अपने कार्यों के लिए ज्यादा वेटिंग करनी पड़ती है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में भी करीब 7 लाख लोग पीएफ सेवाओं से जुड़े हैं, लेकिन उन्हें सेक्टर-24 स्थित कार्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों के सफ़र की टेंशन ख़त्म..इन 25 रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

मुख्यालय से ही की जाएगी कर्मचारियों की तैनाती

ग्रेटर नोएडा में पीएफ ऑफिस खोलने के लिए पहले जमीन खोजी जा रही थी। कई स्थानों का निरीक्षण करने के बाद, अंततः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इमारत को उपयुक्त पाया गया। कर्मचारियों की तैनाती भी मुख्यालय से ही की जाएगी और इस विषय में पहले से तैयारियां की जा रही हैं। नए पीएफ ऑफिस के खुलने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को फायदा होगा। उन्हें अब लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी, जिससे समय और धन की बचत होगी। इसके साथ ही सेक्टर-24 पीएफ ऑफिस पर कार्यभार कम होगा, जिससे लोगों की शिकायतों का तेजी से निवारण किया जा सकेगा। यह नया कार्यालय पीएफ से जुड़ी सभी सेवाओं को और अधिक सुगम और सुलभ बनाएगा, जिससे कर्मचारियों और कंपनियों को कार्यों में किसी प्रकार की समसया न हो।