Pending challan: गाड़ी वाले दें ध्यान..पेंडिंग चालान नहीं भरने पर पछताएँगे

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Pending Challan: अगर आपके भी वाहन का कोई पेंडिंग चालान है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सड़क पर लगे ट्रैफिक कैमरों (Traffic Cameras) के जरिए ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन न करने वाले लोगों का चालान हो रहा है और कई लोग इन्हें चालान को नजरअंदाज भी कर रहे हैं। अगर आप भी चालान को नजरअंदाज कर देते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है। चालान नहीं भरने के कारण ट्रैफिक पुलिस आपको एक ऐसी कैटेगरी में डाल देगी, जिसमें आप न तो गाड़ी को बेच सकते हैं और न ही बाकी काम करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः यहाँ 5 लाख का सोना रोज हो रहा बर्बाद..लेकिन कोई नहीं ले सकता..जानिए क्यों?

Pic Social media

ट्रैफिक कैमरों से हो रहे चालान

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से ट्रैफिक कैमरों (Traffic Cameras) से होने वाले चालान की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, अब हर रेड लाइट या चौराहे पर ऐसे कैमरे लगाए गए हैं। इससे एक ही गाड़ी पर कई चालान हो जाते हैं। लोग इन्हें एक साथ भरने की बजाय इंतजार करने लगते हैं, जो उनके लिए काफी समस्या खड़ी कर देता है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः रील बनाने वाले सावधान, यहां धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

ब्लैकलिस्ट हो जाएगी आपकी गाड़ी

सरकार के नए नियम के अनुसार अगर 8 से ज्यादा चालान आपकी कार या बाइक पर हैं तो और आप इन्हें नहीं जमा कर रहे हैं तो आपकी गाड़ी को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। एक बार आपकी गाड़ी ब्लैकलिस्ट हो गई तो आप वाहन पोर्टल पर कोई भी सुविधा नहीं ले पाएंगे। आपके वाहन की फिटनेस नहीं होगी, प्रदूषण जांच भी नहीं हो सकती और आप इस गाड़ी को ट्रांसफर भी नहीं कर सकेंगे। हालांकि अगर वाहन चालक गाड़ी के सभी चालान भर देता है तो उसकी गाड़ी ब्लैकलिस्ट से बाहर हो जाएगी।

सरकार के इस नियम के बाद अब तक हजारों वाहन ब्लैकलिस्ट की कैटेगरी में जा चुके हैं। इसके साथ ही ये कार्रवाई लगातार जारी है। अगर आपने भी अब तक अपने पेंडिंग चालान नहीं भरे हैं तो तुरंत ये काम पूरा कर लें, नहीं तो अगला नंबर आपका ही हो सकता है। इसके अलावा आगे चालान से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें और इस बात का ध्यान रखें कि हर जगह आप पर नजर रखी जा रही है।