वॉलेट और FasTag को लेकर पेटीएम ने बड़ी जानकारी शेयर की..आप भी पढ़िए

TOP स्टोरी बिजनेस
Spread the love

आखिरकार PayTm ने खुलासा कर ही दिया है कि कब तक FastTag और Wallet का इस्तेमाल आप कर सकते हैं? ऐसे में अगर आप भी Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े ही काम आ सकती है।

जानिए कि क्या है PayTm का बड़ा ऐलान

PayTm Bank पर दरअसल, RBI ( Reserve Bank Of India) के बैन के फैसले के बाद कई कस्टमर के बीच में कंफ्यूजन हो रही है। अब कई लोगों के मन में लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे आगे Wallet, UPI Service, FastTag सर्विस का एक्सेस कर पाएंगे।

क्या है वेबसाइट में इंपॉर्टेंट अपडेट्स

कस्टमर की कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आखिरकार Paytm ने बड़ी जानकारी दी है। वहीं, Paytm Website पर इंपोर्टेंट अपडेट को भी जारी किया गया है।

ऐसे ही सवालों के जवाब

दरअसल, Paytm company ने अपनी वेबसाइट पर कुछ कॉमन सवालों के जवाब दिए हैं। तो ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि क्या है।

क्या आप भी इस्तेमाल कर पाएंगे ये FastTag?

PayTm ने FastTag को लेकर कहा, हां आप Paytm Bank के FastTag/ NCMC Card का यूज कर सकते हैं। लेकिन 15 मार्च के बाद आप इसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।

काम करता रहेगा वॉलेट?

हां, जब तक Wallet में बैलेंस रहेगा, तब तक यूजर्स अपने रुपयों को दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। वॉलेट में 15 मार्च के बाद आप डिपोजिट नहीं कर पाएंगे।

आप कर सकेंगे Ticket Book

Paytm App की सर्विस बिना किसी परेशानी के चलती रहेगी। पेटीएम को यूजर्स बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आप मूवी और अन्य ट्रैवल टिकट बुक कर सकते हैं।

रिचार्ज और बिल पेमेंट

PayTm पर रिचार्ज और बिल पेमेंट की सुविधा आगे भी जारी रहेगी। UPI से कनेक्ट करके ये सारी सुविधाएं मिलती रहेंगी।

Paytm Bank में सेफ हैं रुपए

Paytm Bank में रुपए सेफ है और कस्टमर अपने डिपोजिट को 15 मार्च से पहले निकाल सकते हैं, इस्तेमाल कर सकते हैं l इसके अलावा ट्रांसफर कर सकते हैं।