Paytm

Paytm: मिलेगा 100% कंफर्म टिकट! Paytm ने ला दिया शानदार ऐप

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Paytm: अगर आप हर बार यात्रा की प्लानिंग करते हुए टिकट की टेंशन से परेशान हो जाते हैं तो अब राहत की खबर है।

Paytm: अक्सर ट्रिप प्लानिंग के दौरान ट्रेन, फ्लाइट या बस की टिकट (Ticket) न मिलने से परेशानी होती है, लेकिन अब पेटीएम ने AI की मदद से यह समस्या दूर कर दी है। कंपनी ने नया ऐप लॉन्च किया है, जो यात्रा को मिनटों में आसान बना देता है। इसमें यूजर्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म (Platform) पर टिकट बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। AI असिस्टेंट पर्सनलाइज्ड डेस्टिनेशन सुझाव देगा और फ्लाइट, ट्रेन, बस या मेट्रो की बुकिंग कुछ क्लिक में पूरी हो जाएगी। इससे ट्रिप प्लानिंग तेज, स्मार्ट और पूरी तरह कंफर्म टिकट के साथ हो जाएगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

ऐप के खास फीचर्स

आपको बता दें कि पेटीएम कंपनी ने नया ऐप ‘Paytm Checkin’ लॉन्च किया है, जो यात्रा को मिनटों में आसान बना देता है। Paytm Checkin में कई स्पेशल फीचर्स हैं जो यात्रियों का एक्सपीरियंस बेहतर बनाते हैं। ऐप का AI असिस्टेंट यूजर्स के सवालों को समझकर बातचीत के जरिए जवाब देता है। इसके माध्यम से डेस्टिनेशन चुनना, ट्रिप प्लानिंग और बुकिंग आसान हो जाती है। AI यूजर की पसंद, पुरानी ट्रिप्स और यात्रा पैटर्न को ध्यान में रखकर नए सुझाव देता है। सबसे खास बात यह है कि बातचीत के साथ यह और स्मार्ट होता जाता है। ये फीचर्स अभी बीटा स्टेज में हैं और यूजर फीडबैक के आधार पर लगातार अपडेट होते रहेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Malaysia: मलेशिया जाने वाले लोगों की चांदी, बड़ी टेंशन खत्म हुई

कोई हिडन चार्ज नहीं, फ्री कैंसिलेशन और स्पेशल पास

ऐप यूजर्स को कई फायदे देता है जो ट्रिप को फ्लेक्सिबल बनाते हैं। बुकिंग पर कोई हिडन चार्ज नहीं लगता, पूरी कीमत साफ-साफ दिखाई देती है। फ्लाइट बुकिंग के लिए सिर्फ 99 रुपये में फ्री कैंसिलेशन की सुविधा है। वहीं, 249 रुपये वाले ट्रैवल पास से विशेष लाभ मिलते हैं। बस यात्राओं में समय पर रिफंड और ट्रेन में टिकट एश्योर सुविधा से कंफर्म सीट मिलती है।

मॉडर्न इंटरफेस और रियल-टाइम ट्रैकिंग

ऐप का आसान इंटरफेस ट्रिप प्लानिंग, कंपेयर और बुकिंग में मदद करता है। रियल-टाइम फ्लाइट ट्रैकिंग से पूरी विजिबिलिटी मिलती है और सफर सुगम होता है। पेटीएम का मानना है कि AI आधारित सर्च से ट्रिप प्लानिंग बेहतर, तेज, आसान और पर्सनलाइज्ड हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः UPI: UPI से धड़ाधड़ पेमेंट करने वाले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

AI कैसे बदल देगा यात्रा बुकिंग का तरीका?

पेटीएम के अनुसार, AI से यात्रा बुकिंग अब बहुत सरल हो जाएगी। पुराने सर्च तरीके की बजाय यूजर्स बातचीत से ट्रिप प्लान कर सकेंगे। Paytm Travel के CEO विकास जलान कहते हैं, ‘Paytm Checkin से हम AI की मदद से स्मार्ट ट्रैवल एक्सपीरियंस दे रहे हैं। हमारा मकसद यात्रा को आसान, पर्सनल और परेशानी-मुक्त बनाना है।’ कंपनी अपने मोबाइल पेमेंट और फाइनेंस अनुभव को ट्रैवल में इस्तेमाल कर रही है, जिससे तेज और भरोसेमंद बुकिंग संभव हो रही है।