IIT Patna के सहयोग से पटना तारामंडल में दो दिवसीय (26 एवं 27 दिसम्बर 2024) को नियोजन मेला (Placement Drive) का आयोजन
विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं आई०आई०टी०, (IIT Patna) पटना के सहयोग से दिनांक-26 एवं 27 दिसम्बर 2024 को राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 के Electronics, Electrical एवं Electronic & Communication शाखा के छात्रों के नियोजन हेतु Efftronics Systems Pvt. Ltd. द्वारा 3.2LPA + Allowances + Traveling Package पर दो दिवसीय Placement Drive का आयोजन पटना के तारामंडल में किया गया। छात्रों का चयन आन लाइन माध्यम से किये गये मूल्याकंन, HR Interview, Technical Interview के उपरान्त किया गया।

प्रथम दिवस (26 दिसम्बर 2024) कुल 53छात्रों ने नियोजन हेतु पंजीकृत किया एवं मूल्यांकन एवं साक्षात्कार के उपरान्त कुल 11 छात्रों का चयन Efftronics Systems Pvt. Ltd. द्वारा किया गया। द्वितीय दिवस (27 दिसम्बर 2024) कुल 455 छात्रों द्वारा पंजीकरण किया गया एवं साक्षात्कार कि प्रक्रिया Efftronics Systems Pvt. Ltd. के प्रतिनिधियों द्वारा जारी है। छात्रों के चयनित होने का अंतिम परिणाम साक्षात्कार पूर्ण होने के उपरान्त घोषित किया जायेगा।

