Patna

Patna News: बेहतर शिक्षा देने वाले 61 गुरुजी को मिला ‘टीचर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार

एजुकेशन बिहार
Spread the love

शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित

अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की अनुशंसा पर अप्रैल माह के लिए हुआ चयन

प्रशस्ति-पत्र देकर काम की सराहना की गई

Patna News: बिहार के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन को बेहतर करने और प्रखंडस्तरीय शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देने की योजना है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर अप्रैल महीने के लिए ‘टीचर ऑफ द मंथ’ के तहत 61 शिक्षकों को चयनित कर प्रशस्ति-पत्र देकर उनके काम की सराहना की है।

Pic Social Media

61 शिक्षकों को मिला ‘टीचर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गई सूची के मुताबिक वैशाली जिले के जनदाहा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चक्काजायब के शिक्षक मो. अजहर को ‘टीचर ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही सुपौल के जगतपुर मध्य विद्यालय की शिक्षिका दीप शिखा, छातापुर प्रखंड के केवला प्राथमिक विद्यालय के नरेश कुमार निराला, सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के परसौनी मध्य विद्यालय की अनुराधा कुमारी, समस्तीपुर के पूसा प्रखंड के दिघरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार ‘मृदुल’ को अप्रैल माह के लिए ‘टीचर ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Patna: महिला संवाद के दौरान प्राप्त सुझावों/आकांक्षाओं के समाधान हेतु ‘महिला संवाद ऐप‘

ये भी पढ़ेंः Patna: आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान की अवधि 30 मई 2025 तक बढ़ाई गई

शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए यह पहल

वहीं, अप्रैल माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समस्तीपुर के हुसनपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय, मालदह के बैद्यनाथ रजक, पूर्णिया के मंझेलीहाट मध्य विद्यालय के बिरजू कुमार, कसवा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरबाड़ी मुसहरी टोला की उषा कुमारी, पूर्वी चंपारण की घोड़ासाहन प्रखंड के महंथ रामजी दास शशि भूषण दास प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका अनम शेख को भी ‘टीचर ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की इस पहल से शिक्षक काफी उत्साहित हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षा का माहौल सुधारने के लिए विभाग ने ‘टीचर ऑफ द मंथ’ के पहल की शुरुआत की है। विभाग के इस प्रयास से शिक्षक स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।