Pathum Nisankah: श्रीलंका टीम के ओपनर पथुम निसांका ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेले जा रहे 3 वनडे मैच की सीरीज के पहले मैच में नाबाद 210 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पथुम निसांका (Pathum Nisankah) श्रीलंका (Sri Lanka) के तरफ से डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था, जिन्होंने 2000 में भारत के खिलाफ 189 रन ठोके थे।
ये भी पढ़ेंः रविंद जड़ेजा के घर में मचा क्लेश,पिता ने लगाए बेटे-बहू पर गंभीर आरोप
अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ पहले वनडे में 25 साल के श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका ने 139 गेंद का सामना कर 151 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 210 रन ठोके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए और श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बना डाला। पथुम की पारी के दम पर श्रीलंका ने इस पहले मुकाबले 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाने में कामयाब हुई।
पथुम निसांका अब वनडे फॉर्मेट (Format ODI) में एक मैच में सबसे ज्यादा रनों की निजी पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से फखर जमान के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं। वनडे में सर्वाधिक निजी रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है जिन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी।