नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, चंद मिनटों में पहुंचेंगे नोएडा, गाजियाबाद

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलने वाली है। क्योंकि परथला फ्लाईओवर रैंप का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही बैरिकेडिंग हटनी शुरू हो गई हैं। एक हफ्ते में यह पूरी सड़क खुल जाएगी। इससे जाम के झाम से राहत मिलेगी।

इसके बनने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ जाना और आसान होगा। हालांकि पर्थला फ्लाईओवर बनाने की डेडलाइन 23 जून 2022 रखी गई है लेकिन अथॉरिटी के अधिकारियों का दावा है कि इससे पहले ही काम पूरा कर लिया जाएगा। इस फ्लाईओवर के बनने से सिटी सेंटर से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के गौर सिटी गोल चक्‍कर तक बिना रुकावट के गाड़ियां दौर सकेंगी।

इसे नोएडा का सिग्‍नेचर ब्रिज बताया जा रहा है। यहां से रोजाना करीब 18,000 गाड़ियां गुजरती है। फ्लाईओवर के चालू होते ही नोएडा से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जाने का रास्‍ता आसान हो जाएगा ।

ये भी पढ़ें- ऐसा खूबसूरत दिखाई देगा परथला फ्लाईओवर

यह पुल करीब 690 मीटर लंबा है। इसे बनाने में 80.53 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यह 6 लेन वाला फ्लाईओवर है। इसके बन जाने से यहां गुजरने वाले वाहनों को सिग्नल फ्री सफर का मौका मिलेगा।

Read: Pathala FlyoverNoida ExtensionGreater Noida WestKhabri media, Breaking NewsNews Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *